India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद जमकर हंगामा हुआ था। हालांकि अब पुलिस ने सख्ती के साथ इस हंगामे को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के कड़े विरोध के बावजूद पुलिस ने गुरुवार को नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नरेश मीना की गिरफ्तारी के विरोध में आगजनी, पथराव, पुलिस पर हमला समेत हंगामा करने वाले 60 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई के चलते समरावता गांव के कई लोग अब फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल बंद
जानें पूरा मामला?
दरअसल, राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे नरेश मीना ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद जब पुलिस नरेश मीना को गिरफ्तार करने गई तो समरावता गांव के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और जमकर हिंसा की। नरेश मीना के समर्थकों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। अब पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने जनता से की ये अपील
इस बीच पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं। आम जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बिना सोचे-समझे और बिना तथ्य जाने किसी भी तरह की सूचना/संदेश को फॉरवर्ड/शेयर न करें। टोंक पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।