India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk Violence: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दिन देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना से मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद हिंसा जारी है। अलीगढ़ हाईवे पर कवरेज करने गए पीटीआई के पत्रकार और कैमरामैन के साथ मारपीट की गई। हाईवे पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। पीटीआई के पत्रकारों के मोबाइल फोन और कैमरे तोड़ दिए गए।
हमले में पीटीआई के रिपोर्टर अजीत और कैमरामैन डीके घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच किरोड़ी लाल मीना ने समरावता पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
By-Elections 2024: कांग्रेस ने 18 नवंबर को राज्यव्यापी प्रदर्शन की करी घोषणा, राज्य सरकार से गुहार
आरएएस अफसरों में भारी रोष, कलम बंद कर विरोध प्रदर्शन
इस घटना के बाद आरएएस अफसरों में भारी रोष है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आरएएस अफसरों के कलम बंद कर विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। वहीं, देवली उनियारा के समरावता गांव में नरेश मीना के समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन जारी है। बुधवार रात पुलिस पर पथराव करने और कई वाहनों में आग लगाने के बाद मीना समर्थकों ने गुरुवार को भी समरावता में हाईवे जाम कर दिया है।
समरावता में समझा रहे हैं किरोड़ी लाल मीना
किरोड़ी लाल मीना के समरवता पहुंचकर मोर्चा संभालने के कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें बाबा आक्रोशित लोगों से मामले की जानकारी लेते नजर आ रहे हैं। किरोड़ी लाल मीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों से शांति की अपील की है। किरोड़ी लाल मीना ने लिखा कि मैंने अभी समरवता गांव (देवली-उनियारा) मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक और टोंक जिला कलेक्टर से फोन पर बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। मेरी आप सभी से अपील है कि कृपया शांति और धैर्य बनाए रखें।
समरावता में लोगों से बात करते किरोड़ी लाल मीना
पुलिस को समरवता में स्थिति को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीना समरवता पहुंच गए हैं। नरेश मीना की गिरफ्तारी से नाराज लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं किरोड़ी लाल मीना। बाबा ने समरवता गांव में धरने पर बैठे लोगों से बात की है।
ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में नरेश मीना गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने बागी कांग्रेस नेता नरेश मीना को ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग 116 और 148 डी पर यातायात बहाल करना पड़ रहा है। गुस्साए लोगों ने कई जगहों पर पुलिस का रास्ता रोकने की कोशिश की।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान खुद राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर मौजूद दिखे। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। कई जगहों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
क्या किरोड़ी लाल लोगों को मना पाएंगे या नहीं?
नरेश मीना को हिरासत में लेने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि हमने नरेश मीना को हिरासत में ले लिया है और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील भी की। अब देखना यह है कि किरोड़ी लाल मीना नरेश मीना की गिरफ्तारी से नाराज लोगों को समझाकर शांत कर पाते हैं या नहीं।