India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हलात बन गए हैं। दरअसल यहां नदी-नाले काफी उफान पर हैं. ऐसे में लोग नहाने और रील बनाने के लिए जलभराव जैसे जगहो पर जाते है। वहीं ऐसे में जरा सी चूक होने से जान भी जा सकती है।
नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
यह घटना शुक्रवार सुबह जिले के हुरड़ा कस्बे से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां नाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार हुरड़ा कस्बे के आंगूचा रोड स्थित अंबेडकर छात्रावास के पीछे छोटे से नाले में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला
दरअसल, गांव के तीन बच्चे नाले में नहाने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर गुलाबपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार तीन शवों को बाहर निकाल लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण में हड़कंप मच गया है।
Rajasthan News:साइकिल चोरी गैंग का हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
:तखतपुर में भारी बारिश से उड़ गए पंडाल, गणपति को पानी से बचाने के लिए लगाया गया छाता