India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan Accident: राजस्थान के जयपुर दर्दनाक घटना सामने आया है। वहीं इस हादसे में तीन की मौत हो गई। दरअसल, इस घटना में मां बेटी और भतीजे की जान चली गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे में 3 की मौत

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार थार कार ने मां, बेटी और भतीजे को कुचल दिया। वहीं इस हादसे में ढाई साल की बेटी और 10 साल के भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर का नाम विपिन सैनी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार में ड्राइवर का साथी लोकेश भी मौजूद था। पुलिस के मुताबिक कार चालक ओवर स्पीड में गाड़ी चला रहा था। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। महिला और दो बच्चे सड़क किनारे खड़े थे।

इसी दौरान ओवरटेक करते समय थार कार ने तीनों को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। एसएचओ ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि महिला दो बच्चों के साथ जा रही थी। महिला बच्चों के साथ सड़क पार करने के लिए किनारे खड़ी थी। वहीं, दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार कार ने महिला और दोनों बच्चों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ है। फिलहाल हादसे को लेकर जांच की जा रही है।

MP News: गाय को लेकर महिला क्यों पहुंची SDM ऑफिस, मामला जान हो जाएंगे हैरान

MP Accident: मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा! मौके पर 3 की मौत, 2 घायल