India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Tragic accident: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर टाटा सफारी और कैंटर के बीच हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कैंटर चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका।
हादसे में 5 की मौत
थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी में सवार लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। 3 दिसंबर की रात बुकनसर फांटा के पास उनकी गाड़ी का आमने-सामने कैंटर से टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही डीएसपी रामेश्वर लाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों और घायलों की ..
हादसे में टाटा सफारी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में राणासर बीकानेर निवासी कमलेश (26), राकेश (25), राजासर बीकानेर निवासी पवन (33), और सीकर निवासी धनराज शामिल हैं। घायलों में कैंटर चालक किशोर सिंह राजपूत और डूंगरगढ़ के नंदलाल (23) शामिल थे। गंभीर रूप से घायल नंदलाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
शवों को मोर्चरी में रखा गया
चार शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में और नंदलाल के शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हादसे में सफारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और स्थिति को संभालने में पुलिस व स्थानीय लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
19 साल की छात्रा के साथ ऐसा क्या… फंदे पर लटका मिला शव, मचा हड़कंप
शराबी पति ने मचाया हड़कंप, फिर पत्नी ने लोहे की रोड से कर दिया ये हाल
पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की बाढ़ आ…
राष्ट्रपति योल ने कहा कि विपक्ष राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है और उत्तर कोरिया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड का सामना…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में तेजी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला…