India News Rajsthan Jaipur Accident News:(इंडिया न्यूज़) राजस्थान के जयपुर के एक गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल यहां पेड़ गिरने से कार में बैठे युवक की मौत हो गई है। 58 साल के मृतक व्यक्ति का नाम प्रकाश चंद मीणा है। दरअसल व्यक्ति किसी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के पद पर थे।
घटना का वीडियो भी सामने आया
दरअसल, पेड़ गिरने के 30 मिनट तक व्यक्ति गाड़ी में फंसा रहा। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका।दरअसल इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग शख्स को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
बोलेरो पूरी तरह से गई चिपक
वहीं गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा के मुताबिक नीम का पेड़ काफी पुराना था। जो प्रिंसिपल के कार के ऊपर गिर गया। इससे बोलेरो पूरी तरह से चिपक गई। साथ ही अंदर बैठे शख्स की मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया गया।