India News rajasthan (इंडिया न्यूज़)Udaipur Accident:राजस्थान के एक गांव से दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल उदयपुर के गांव बेमला में बकरी चराने गए चार बच्चों की मौत हो गई ।दरअसल, बच्चे एनीकट में तैरने गए थे इस दौराम डूबने से मौत हो गई।

चार बच्चों की डूबने से मौत

यह घटना उदयपुर के बेमला गांव का है। यह हादसा शनिवार शाम को हुआ है। वहीं सिविल डिफेंस घटना स्थल से दूर होने के कारण टीम को पहुंचने में समय लगा। ऐसे में गांव वालों ने शव को बाहर निकाला।

हादसे में सगे भाई बहन का शव

इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सूचना उदयपुर में सिविल डिफेंस टीम की दी गई। वहीं इससे पहले गांव वालों ने चार बच्चों के शव को बाहर निकाला इस हादसे में सगे भाई बहन भी हैं। दरअसल चारो बच्चे जंगल में बकरी चराने गए थे।

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार 2 युवक को रौंदा

Arun Kumar On Ashok Chaudhary: पूर्व सांसद अरुण कुमार का शोक चौधरी पर बड़ा हमला, बोले-‘जिस समाज को दिया बेटी उसे ही…’

दिवालिया होने से दूर हैं ज़्यादातर भारतीय…, नितिन कामथ ने स्वास्थ्य बीमा से जुड़े दिए ज़रूरी सुझाव