India Rajasthan News (इंडिया न्यूज)Alwar News:राजस्थान के मुंडपुर पुलिया के पास भीषण सड़क हादसा हुआ । हादसे में एक की मौत हो गई वहीं उसका बेटा और साला गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया है।

मुंडपुर पुलिया के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार, अलवर के मुंडपुर पुलिया के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसका बेटा और साला गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों नारायणी माता के लक्खी मेले से लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

 हादसे के कारणों का अभी पता नहीं

यह हादसा मुंडपुर पुलिया के पास यह हादसा हो गया। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हादसा इतना भीषण था कि गोपाल सेन की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं बेटा राजेंद्र और साला ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शरीर पर दिखने वाले सफ़ेद दागो से है सालों से परेशान? इस एक घरेलू उपाय को करते ही हफ़्तों में मिल जाएगा छुटकारा!

पिता विपिन का अंतिम संस्कार करते समय रो पड़े Himesh Reshammiya, फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

‘जुआ खेलते थे मुलायम सिंह यादव, ऐसे जीती साइकिल और फिर’… इस मशहूर नेता ने Akhilesh Yadav के पिता पर किया चौंकाने वाला खुलासा

‘जुआ खेलते थे मुलायम सिंह यादव, ऐसे जीती साइकिल और फिर’… इस मशहूर नेता ने Akhilesh Yadav के पिता पर किया चौंकाने वाला खुलासा