India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Accident In Sikar: सीकर जिले के रींगस कस्बे के पास नेशनल हाइवे 52 पर मनवर होटल के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसा इतना भयानक था कि कार सवार चार लोगों की ट्रेलर के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
सूचना मिलने पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार सवार लोगों को रींगस के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
अचानक ब्रेक लगाए, ट्रेलर उसके ऊपर चढ़ गया
जानकारी के अनुसार ट्रेलर और कार दोनों ही जयपुर से सीकर आ रहे थे। इसी दौरान रींगस के पास मनवर होटल के पास आगे चल रही कार के सामने अज्ञात पशु आने से कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार के पीछे चल रहा ट्रेलर कार से टकरा गया। कार चालक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रेलर कार के ऊपर चढ़ गया, जिससे कार में सवार चार लोग कार में ही फंस गए।
कार में सवार चार लोगों की मौत
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रेलर के नीचे कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने चार लोगों की मौत की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह नेशनल हाईवे 52 पर एक ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Delhi: गंदे भाषा का किया इस्तेमाल… दिल्ली HC ने ठहराया दोषी, जानें पुरा मामला