India News (इंडिया न्यूज़),Train Cancelled: राजस्थान के सीकर से गुजरने वाली एक ट्रेन 6 दिन तक रद्द रहेगी। ऐसे में सीकर से झुंझुनू जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, रेलवे हनुमानगढ़-सदुपुर के बीच दोहरीकरण का काम कर रहा है। जिसके चलते रेलवे ने ब्लॉक लिया है। ऐसे में सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन को 6 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। अब यह ट्रेन 1 फरवरी को सीकर आएगी।
पांच घटे में सीकर से रेवाड़ी पहुंचती है यह ट्रेन
यह ट्रेन सीकर और रेवाड़ी के बीच प्रतिदिन 213 किमी की दूरी तय करती है। यह ट्रेन सीकर से सुबह 7.25 बजे रवाना होती है और दोपहर 12.30 बजे रेवाड़ी पहुँचती है।
इन स्टेशनों पर रुकती है पैसेंजर ट्रेन
सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन जेरठी दादिया, नवलगढ़, बलवंतपुरा चेलासी, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नुआ, झुंझुनूं, रतन शहर, नारी खेतड़ी, चिड़ावा, सूरजगढ़, भावधारी, लोहारू, सोहनसरा, सतनाली, नवां हाल्ट, नांगल डिगरोता, जेरपुर पाली पर रुकती है। महेंद्रगढ़, भोजावास हॉल्ट, गुढ़ा कैमला हॉल्ट, कनीना खास, दाहिना जैनाबाद और नांगल मुंडी रेलवे स्टेशन।