India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: चित्तौड़गढ़ जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में खोले गए भंडार से चढ़ावा राशि का एक नया रिकॉर्ड बना है। आपको बता दें कि इस बार 2 महीने में खोले भंडार के 3 चरण की गणना पूरी हो चुकी है और 19 करोड़ 22 लाख रुपये गिने जा चुके हैं।
आपको बता दें कि वहीं, गत वर्ष इसी अमावस्या पर लगभग 13 करोड़ 86 लाख रुपये का चढ़ावा राशि निकली थी। इस बार 3 दिन और चढ़ावा राशि की गणना की जानी है। ऐसे में अब तक का हाईएस्ट रिकॉर्ड बन जाएगा। श्री सांवलियाजी मंदिर में अब चढ़ावा राशि की गणना का चौथा चरण बुधवार की सुबह से होगा।
श्री सांवलियाजी मंदिर में दीपावली वाली अमावस्या पर भंडार नहीं खुलता है। ऐसे में अगली अमावस्या पर 2 महीने का भंडार खुलता है। श्री सांवलियाजी मंदिर में 30 नवंबर को चतुर्दशी के अवसर पर भंडार खोला गया था। आपको बता दें कि इसमें पहले दिन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये की गणना हुई। इसके बाद अमावस्या पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण चढ़ावा राशि की गणना नहीं की गई थी।
दूसरे चरण में सोमवार को 3 करोड़ 60 लाख रुपये की गणना हुई। इसी प्रकार शेष रही चढ़ावे राशि की गणना मंगलवार को तीसरे चरण में हुई। इसमें 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये की गणना की गई। शाम होने के बाद चढ़ावा राशि की गणना को रोक दिया गया। ऐसे में 3 चरण में हुई गणना में अब तक 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबित, गत वर्ष दीपावली के बाद वाली इसी अमावस्या पर जो भंडार खोला गया था। उसमें करीब 13 करोड़ 86 लाख रुपये की चढ़ावा राशि ही प्राप्त हुई थी। भंडार से नकद चढ़ावे की बात करे तो सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड करीब 15 करोड़ का है।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: जोगिन्दर नगर का उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गत…
India News (इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में जहां देशभर के साधु-संत अपनी आध्यात्मिक…
Hizb Ut Tahrir India: भारत समेत दुनिया के कई देशों में प्रतिबंधित और आतंकी संगठन…
India News (इंडिया न्यूज),Deeg Rape Case: डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में 4 साल…
Ram Kapoor Sakshi Tanwar Intimate Scene: टीवी का मशहूर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' और…
Best Time For Having Physical Relation: रात नहीं बल्कि ये समय होता है संबंध बनाने के…