India News(इंडिया न्यूज),Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में दो पक्षों में अच्छी खासी झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक मामूली सा मामला हिंसा में बदल गया। इतना ही नहीं इस दौरान तलवारे भी निकाल ली गईं और जमकर तलवारबाजी हुई। वहीं बताया जा रहा है कि तलवारबाजी के साथ यहां आगजनी भी हुई। राहत की खबर ये है कि फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है। लेकिन पूरा शहर अभी छावनी में तब्दील है। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और उपद्रव करने वालों की पहचान कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। इतना ही नहीं इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
udaipur violence
आपको जानकारी के लिए बता दें, 15 मई को तीज का चौक इलाके में सब्जी खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक हिंसक रूप ले लिया। वहीं इस दौरान दो युवकों के बीच अचानक कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई। वहीं इस दौरान जमकर तलवारबाजी भी हुई साथ ही पथराव और आगजनी भी देखने को मिली, इतना ही नहीं इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं जैसे ही ये हिंसा ज्यादा बढ़ने लगी वैसे ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
जैसे ही इस मामले की सूचना धानमंडी थाना क्षेत्र को मिली वैसे ही इनके साथ चार थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद हालातों को काबू किया गया। इतना ही नहीं इस हिंसा के बाद भी कई जगहों पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी की गई। इस दौरान ठेलों को आग के हवाले किया गया। तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में छावनी जैसा माहौल है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।