India News RJ(इंडिया न्यूज), Udaipur Crime News: उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट की योजना बना रहे एक गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं के कपड़े पहनकर वाहन चालकों को फंसाते थे और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। ये आरोपी अब तक एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश में एक आरोपी के पैर में चोटें भी आई हैं।

Politics News: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को सौंपी नई जिम्मेदारी, अब इस अहम रोल में आएंगे नजर

6 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि टीम ने कार्रवाई कर गोविंद मीना, मनीष मीना उर्फ ​​मनीषा, नारायण मीना, मनीष मीना उर्फ ​​मन्नू, नारायण सागवाड़ा और शांति लाल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, महिलाओं के कपड़े, 4 धारदार चाकू, रस्सी, डंडे, मिर्च पाउडर, हाईवे पर वाहन चालकों से लूटे गए 6 मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई। आरोपियों ने हाईवे पर लूट की 12 वारदातें करना कबूल किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी गोविंद मीना मौके से भागने की कोशिश में बरसाती नाले में गिरकर पैर में चोट लगने से घायल हो गया।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले

आरोपी गोविंद मीना के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज है। आरोपी मनीष उर्फ ​​मनीषा के खिलाफ महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर वाहन चालकों से लूटपाट करने का मामला दर्ज है। नारायण के खिलाफ महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर वाहन चालकों से लूटपाट करने का मामला दर्ज है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

आरोपियों ने बताया कि वे एक गिरोह के रूप में काम करते हैं और गिरोह का एक सदस्य महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे के किनारे खड़ा रहता है, दूसरा सदस्य हाईवे पर आने वाले वाहन चालकों को टॉर्च की रोशनी देकर रोकता है। जब चालक वाहन रोकता है तो उसे हाईवे के किनारे झाड़ियों की ओर बुलाया जाता है। वहां पहले से मौजूद गिरोह के अन्य सदस्य हथियारों के बल पर चालक के साथ मारपीट करते हैं और उससे पैसे, जेवरात, पर्स, मोबाइल आदि लूटकर पहाड़ों की ओर भाग जाते हैं।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

उदयपुर पुलिस टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के कुछ लड़के खरपीना में किसी स्थान पर लूट की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम खरपीना पहुंची। रेकी करने पर पता चला कि ये युवक हाईवे किनारे झाड़ियों में बैठकर लूट की योजना बना रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नारायण खराड़ी निवासी डागल फला खारा, मनीष उर्फ ​​मनीषा खराड़ी, मनीष गमेती निवासी गोरेला हाल खरपीना, शांतिलाल खराड़ी निवासी गणगौर फला, गोविंद कलासुआ निवासी कनुवाड़ा फला बिलखैडारा और नारायण पटेला निवासी काकन सागवाड़ा बताए।

मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, अब IPL में ये टीमें लगाएंगी मोटी रकम की बोली