India News ( इंडिया न्यूज़ ) Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को हुए कन्हैया लाल हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया था। आपको बता दें दुकान में घुस कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या के बाद एक हत्या का ही लाइव वीडियो वायरल हुआ था। इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाले गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी जेल की सलाखों में हैं। वहीं अब इस हत्याकांड पर फिल्म बनने जा रही है। कन्हैयालाल हत्याकांड पर मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस इस पर फिल्म बनाने जा रहा है, जिसके लिए उनकी टीम 28 जून को मुंबई उदयपुर आएगी।

कन्हैया लाल पर बनेगी फिल्म

कन्हैया लाल तेली के बड़े बेटे यश ने बताया कि ‘जानी फिरनॉक्स’ नामक कंपनी से उन्हें कॉल आया था। इस दौरान निर्देशक अमित जानी ने इस विषय पर फिल्म बनाए जाने की इच्छा प्रकट की थी। यश ने उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से बात करने के लिए कहा। दोबारा बातचीत में परिवार राजी हो गया और फिल्म बनाने की अनुमति दे दी। इसके बाद प्रोडक्शन हाउस की टीम ने उदयपुर दौरे का प्लान बनाया।टीम उदयपुर पहुँच कर इस प्रकरण से जुड़े सभी कैरेक्टर्स को जानेगी। फिर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मामले में राजसमंद के उन दो युवकों की कहानी भी दिखाई जाएगी, जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए आरोपितों को पकड़ने में पुलिस की मदद की।

144 हुआ था लागू

हत्या के बाद मालदा स्ट्रीट, कारवाड़ी इलाके में माहौल गरमा गया था। यहां पथराव की घटनाएं भी सामने आई थी। कानून व्यवस्था को देखते हुए पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था साथ ही एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि उदयपुर के सात थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था। इस नृशंस हत्याकांड मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने एसआईटी के गठन का ऐलान किया है। इसके साथ-साथ आईबी और एनआईए की भी इस केस पर नजर बनी हुई थी।