India News (इंडिया न्यूज़),Udaipur News: उदयपुर में विदेशी युवती को गोली मारने के मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। थाईलेंड निवासी यह युवती उदयपुर में रहकर एस्कॉर्ट सर्विस का काम करती थी। ऐसे में शुक्रवार रात कुछ युवकों ने उसके लिए कैब बुक करवाई थी और युवती उसी कैब में बैठकर रात करीब 1.30 बजे चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम आई थी। होटल रत्नम में युवती को राहुल गुर्जर, ध्रुव सुहालका, अक्षय और अन्य युवक मिले। पिस्टल राहुल गुर्जर के हाथ में थी, सभी ने शराब पी रखी थी ऐसे में किसी विवाद को लेकर गोली चल गई जो विदेशी युवती की पसलियों में जा लगी। बाद में यही बदमाश उसे निजी हॉस्पिटल की इमरजेंसी में छोड़ भागे।
पुलिस ने सभी बदमाशों को नामजद कर लिया है और उनकी तलाश में जुटी है। उदयपुर में विदेशी युवती पर फायरिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेश गोयल ने अलग अलग टीमे बनाई है। बदमाशों के अहमदाबाद भागने की सूचना पर एक टीम अहमदाबाद की और गई है।
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के उदयपुर में खौफनाक घटना सामने आई थी। यहां माली कॉलोनी में स्थित एक होटल में थाईलैंड की महिला पर्यटक को गोली मार दी गई थी। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया था। पुलिस ने महिला इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर रही। आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले का पता लगा सकेगी किस मामल को लेकर विवाद हुआ और ये हागदा हुआ था।