India News (इंडिया न्यूज़),Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में सूरजपोल चौराहे पर कल हुए एक हादसे ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं। एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। महिला द्वारा खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की वजह का पता चल गया है। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लड़की 80 फीसदी जल चुकी है।

यह है पूरा मामला

मीडिया से बात करते हुए महिला ने अपना नाम भावना यादव बताया। उसकी उम्र 35 साल है। उसने बताया कि वह रोज-रोज के झगड़ों से तंग आ चुकी थी। महिला ने बताया कि उस रात उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था। उसका पति शराब के लिए पैसे मांग रहा था। भावना ने बताया कि मैंने सोचा कि रोज-रोज घुट-घुट कर जीने से अच्छा है कि अपनी जान दे दूं। कुछ ही देर में मैंने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली।

Donald Trump Action on Bangladesh: भारत से पंगा बांग्लादेश को पड़ा महंगा? | Yunus News

हादसे के बाद भावना के पति गजेंद्र सिंह और भाई दिनेश उसकी देखभाल कर रहे हैं। भावना ने बताया- शनिवार शाम को मैं और मेरे पति गजेंद्र दोनों उदयपुर के देबारी में एक साइट पर पेंटिंग का काम करने गए थे। काम पूरा होने के बाद देर शाम सिटी बस से सूरजपोल चौराहे पर पहुंचे। पति ने शराब के लिए पैसे मांगे तो झगड़ा शुरू हो गया। पति ने मेरे साथ गाली-गलौज की। गुस्साए पति ने मुझे वहीं अकेला छोड़ दिया। मेरे पास पेंट के लिए तारपीन का तेल था। मैंने सोचा रोज-रोज ये झंझट झेलने से अच्छा है एक बार मर जाऊं। रोज-रोज के झगड़े से मैं काफी परेशान हो गई थी।

‘मेरे अंदर भारतीय डीएनए है…’ इंडोनेशियाई प्रेसिडेंट ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के सामने दे दिया ऐसा बयान, कांप गए कई इस्लामिक राष्ट्र

गुस्से में आकर मैंने अपने शरीर पर तारपीन का तेल छिड़क लिया और पास की दुकान से माचिस लेकर खुद को आग लगा ली। दर्द से कराहती भावना ने बताया कि मैंने गजेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया है। हमारी 7 साल की बेटी है। हम बड़गांव के मनोहरपुरा के रहने वाले हैं। भावना का पति गजेंद्र सदमे में है। वो बार-बार एक ही बात कह रहा है कि मैंने भावना को अकेला क्यों छोड़ दिया? हम झगड़ा करते थे, लेकिन, मैंने उसे कभी नहीं मारा। भावना का एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भावना की एड़ी से लेकर गर्दन तक पीठ का हिस्सा बुरी तरह जल गया है।

यातायात पुलिस की अनोखी पहल, नियम तोड़ने वालों को गुलाब देकर दी समझाइश