India News (इंडिया न्यूज), Udaipur Police: राजस्थान के उदयपुर शहर में जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम फल-फूल रहा है। यह अवैध कारोबार रिहायशी इलाकों में इस कदर पैर पसार चुका है कि लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महज 100 से 200 रुपये के लालच में 75 साल की वृद्धा भी ग्राहकों को लाने का काम कर रही है।

पुलिस थाने के पास ही अवैध धंधा

घंटाघर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गणेश घाटी स्थित शिवरती हाउस के पास गंगा गली में एक व्यापारी और उसकी पत्नी अपने ही घर में लड़कियों से यह घिनौना काम करवा रहे हैं। यहां लड़कियों को सिर्फ 700 रुपये में बेचा जाता है और ग्राहकों को लाने का जिम्मा 75 वर्षीय वृद्धा पर है।

CG Weather Update: तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, मौसम बना है शुष्क, जाने क्या है तजा अपडेट…

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ बड़ा खुलासा

जब इस धंधे की सच्चाई जानने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया, तो पता चला कि दलाल ग्राहक को पूरी सुरक्षा का भरोसा देते हैं। व्यापारी विनोद सोनी और उसकी पत्नी ने खुद बताया कि लड़कियां अच्छा काम करती हैं और पुलिस का कोई डर नहीं है, क्योंकि यह धंधा यहां रोजाना चलता है। इस दौरान यह भी पता चला कि जब ग्राहक को लड़की पसंद नहीं आती, तो दलाल नई लड़कियां लाने की बात करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा तक दी जा रही है, जिससे साफ पता चलता है कि यह संगठित रूप से चल रहा अपराध है।

समाज के लिए बड़ा खतरा

जिस इलाके में यह अवैध कारोबार हो रहा है, वहां कई परिवार रहते हैं। पास में छोटे बच्चे और युवतियां भी रहती हैं। यह सोचकर भी डर लगता है कि इन दलालों की गंदी नजर कहीं आसपास की बच्चियों पर न पड़ जाए*।

प्रशासन की जिम्मेदारी

यह मामला उजागर होने के बाद भी पुलिस की चुप्पी सवाल खड़े करती है। यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह अपराध और बढ़ सकता है। समाज को भी जागरूक होकर ऐसे घिनौने अपराधों के खिलाफ आवाज उठानी होगी।

Uttarakhand Wrather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट, श्रमिको का स्क्यू अभियान भी हुआ तेज, जाने क्या है नया अपडेट…