India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे है। कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी ने मुहिम शुरू की है। आपको बता दें कि उन्होंने नशे के खिलाफ ‘अवेकन’ नामक अभियान छेड़ा है। सूरतगढ़ में जनसभा करके मशाल यात्रा निकाली । मशाल यात्रा टैगोर कॉलेज से प्रारंभ होकर सुभाष चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक गई। महाराणा प्रताप चौक पर अभिषेक चौधरी ने पुष्पांजलि अर्पित कर युवाओं को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि नशामुक्त समाज बनाने का आह्वान किया।

बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

आपको बता दें कि अभिषेक चौधरी ने बताया कि नशे का प्रभाव समाज को गर्त में धकेलने का काम कर रहा हैं। नशा इच्छाशक्ति, सपनों और अपनों को समाप्त कर रहा है। नशा शरीर के साथ आत्मा का भी क्षय कर देता है। अभिषेक चौधरी ने नशे के खिलाफ बुराइयों को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि संघर्ष से भागने के लिए नशा करना खुद को बर्बाद करना है। जिंदगी अनमोल है, संभावनाओं के साथ जिएं ना कि समाप्त करें। मशाल यात्रा में सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गैदर, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, अमित कड़वासरा, राजेंद्र भादू, परसाराम भाटिया, सचिन जेटली सहित छात्रों, युवाओं, बुजुर्गों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दिल्ली चुनाव से पहले सियासत तेज, LG विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा-खुशी की बात है कि …