India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Sikar News: राजस्थान के सीकर श्रीमाधोपुर थाना इलाके के मऊ गांव स्थित बस स्टैंड पर अंजान वाहन ने वहां खड़े गोवंश को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 3 गायों की तुंरत ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घायल गायों का प्राथमिक इलाज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। और CCTV फुटेज की सहायता से अज्ञात वाहन की खोज जा रही है।

2 गाय गंभीर रूप से घायल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी गए रोड के किनारे बैठी हुई थी तभी अज्ञात वाहन ने गायों को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोर थी कि 3 गायों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गाय गंभीर रूप से घायल हो गई ।जैसे ही गौवंश की मौत की जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ता वहां पर तुंरत पहुंचे और घायल गायों का प्राथमिक इलाज कर एंबुलेंस की मदत से उनको श्रीमाधोपुर लाया गया वहीं ग्रामीणों ने भी घटना के बाद श्रीमाधोपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने भी घटनास्थल पर जाकर छानबीन । श्रीमाधोपुर पुलिस CCTV कैमरो की सहायता से गायों को टक्कर मार कर भागकर जाने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी।