India News RJ(इंडिया न्यूज), Vaishno Devi Special Train: भारतीय रेलवे माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए सौगात लेकर आया है! नवरात्रि के मौके पर रेलवे 2 अक्टूबर से कटरा और उदयपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन झुंझुनू, सीकर, रींगस जैसे कई स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे राजस्थान और आस-पास के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
यह विशेष ट्रेन न केवल माता के भक्तों के लिए लाभदायक होगी, बल्कि इससे व्यापारियों और सैनिकों को भी काफी मदद मिलेगी। झुंझुनू और सीकर से बड़ी संख्या में सैनिक जम्मू और उसके आसपास के इलाकों में तैनात हैं, इस ट्रेन से उन्हें अपनी ड्यूटी पर जाने में आसानी होगी। कारोबारियों की बात करें तो जालंधर, लुधियाना, हिसार, अजमेर जैसे व्यापारिक केंद्रों पर इस ट्रेन के रुकने से उनका कारोबार बढ़ेगा और उन्हें नए बाजार मिलेंगे।
यह स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर गांधी जयंती से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी। सप्ताह में एक बार चलने वाली इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकॉनमी, 5 स्लीपर, 4 जनरल और एक पावर कार समेत कुल 21 कोच होंगे।
यह ट्रेन उदयपुर सिटी से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:35 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन कटरा से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
इस ट्रेन के रूट के स्टेशनों में उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, बिजय नगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा शामिल हैं। , सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मू तवी।
India News(इंडिया न्यूज़),Dewas News: MP की देवास पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन…
India News (इंडिया न्यूज)POCSO Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने POCSO मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) ने अपने उद्घाटन सीजन के लिए 12 फ्रैंचाइजी टीमों…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Government on AI Scam:राजस्थान में सरकार ने डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस…
India News(इंडिया न्यूज़),Jabalpur: केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने होशंगाबाद निवासी बिंद्रा बाई और उनके बेटे…
बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल)…