India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ के बाद जयपुर के एक और मंदिर में तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भारी रोष है। ये मामला सहकार मार्ग पर लालकोठी सब्जी मंडी के पास स्थित शिव मंदिर का है। दरअसल, यहां कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग और बाकी मूर्तियों को खंडित कर दिया है। लोगों ने इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मृतक को दफनाने गए थे लोग, फिर अचानक कब्र में समा गया पूरा परिवार…वीडियो देख कर लोगों की निकल गई चीख
rajasthan news (1)
जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करना शुरू कर दी है। वहीँ अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटना नहीं है, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है।
वहीँ इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। जिसे लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।