India News (इंडिया न्युज), प्रशांत यादव जयपुर/राजस्थान : भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देशवासियों को यह सौगात प्रदान कर रहे हैं। यह ट्रेन भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो पूरी तरीके से स्वदेशी है। देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन न्यू दिल्ली से वाराणसी के लिए चलाई गई थी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तब से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 25 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन चलाइ जा चुकी है।
राजस्थान की बात करें तो अब तक प्रदेश में दो वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा चुकी है, जिसमें पहली ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट चलाई जा रही है और दूसरी ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद तक चलाई जा रही है राजस्थान में पहली एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल 2023 को चलाई गई थी तब से इस ट्रेन को यात्रियों का बहुत बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।
यात्रा के दौरान ट्रेन अजमेर दिल्ली कैंट रूट पर तीन स्टेशनों पर रूकती है। यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20 पर रवाना होकर 7.50 पर जयपुर पहुंचती है। 5 मिनट का ठहराव जयपुर जंक्शन पर लेने के बाद 7.55 पर वहा से रवाना होकर 9:35 पर अलवर पहुंचेगी। अलवर जंक्सन पर 2 मिनट का ठहराव लेने के बाद 9:37 पर वहा से रवाना होकर गुडगांव में 11.15 पर पहुंचेगी, वहां पर 2 मिनट का ठहराव लेने के बाद 11.17 पर गुडगांव से रवाना होकर ट्रेन सीधा 11:35 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
ट्रेन के संचालन से यात्रियों को कंफर्ट के साथ सबसे बड़ा फायदा समय का हुआ है। पहले दिल्ली जाने में 5 से 6 घंटे लगा करते थे तो वही अब अजमेर से दिल्ली जाने में 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली जाने में 4 घंटे का समय ही लगेगा।
अब आपको इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में बताते हैं। जो इस ट्रेन को खास बनाती है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी, बुधवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस किया जाता है।
इस ट्रेन में 12 एसी चेयरकार, 2 ऐसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार, और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे है, साथ ही ट्रेन में जीपीएस स्वचालित दरवाजे, वाईफाई, एसी, पर्सनल चार्जिंग सॉकेट और सीसीटीवी सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है। मेट्रो ट्रेन के समान स्वचालित दरवाजे वाली वंदे भारत ट्रेन भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है। यानी ट्रेन एकीकृत इंजन के साथ बनाई गई है, जैसे मेट्रो या बुलेट ट्रेन में होता है।
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…