होम / बीजेपी की हुंकार रैली से वसुंधरा राजे ने बनाई दुरी

बीजेपी की हुंकार रैली से वसुंधरा राजे ने बनाई दुरी

India News Desk • LAST UPDATED : May 5, 2022, 6:38 pm IST

इंडिया न्यूज़, अलवर।

अलवर शहर के कंपनी बाग में आयोजित हो रही हुंकार रैली में प्रदेश भाजपा के नेता शामिल हुए हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हुंकार रैली से दूरी बनाकर रखी है। वहीं हुंकार रैली में लगे पोस्टर से उनका चेहरा भी गायब है।

ये भी पढ़ें : तालाब पर मिट्टी डालकर दबंग कर रहे अतिक्रमण

मंच पर लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का फोटो है। लेकिन वसुंधरा राजे का फोटो नहीं लगाया गया। इससे पार्टी के अंदर की खींचतान सामने आ रही है।

बीजेपी नेताओं ने वसुंधरा के नाम पर साधी चुप्पी

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिला 35 हजार मरीजों को मिला नि:शुल्क उपचार

भाजपा नेताओं ने वसुंधरा के नाम पर चुप्पी साध रखी है। प्रदेश महामंत्री भजनलाल ने कहा कि जो भी नेता शामिल हो रहे हैं, उनकी जानकारी दी गई है। कुछ दिन पूर्व आयोजित प्रेसवार्ता में भी राजेन्द्र राठौड़ पार्टी में चल रही गुटबाजी पर बचते नजर आए, उन्होंने कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी हाइकमान तय करेगा। इसके बाद पत्रकार वार्ता को समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें : मनी प्लांट को घर में लगाने से आती है सुख-समृद्धि, करें ये काम

ये भी पढ़ें : रात के समय घर में इन कार्यों को करने से बचें स्त्रियाँ, नहीं तो होगा माँ लक्ष्मी अनादर

ये भी पढ़ें : भगवान शिव की पूजा में न करें इन वस्तुओं का प्रयोग, रखें इन बातों का ध्यान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.