राजस्थान

Veer Bal Diwas 2024: ‘युवाओं को साहिबजादों के आदर्शों से जोड़ना भाजपा का संकल्प’: बोले CM भजनलाल

India News (इंडिया न्यूज)Veer Bal Diwas 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में शब्द कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करेगी। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए, अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपना जीवन बलिदान कर दिया, ऐसे में उनको मेरा कोटि-कोटि नमन। बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

PM Shehbaz ने पाकिस्तानी तालिबान पर क्यों बरसाई मौत? खुल गया शॉकिंग राज, वजह जान हिल गए तालिबानी

बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोतः CM शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए अनेक अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादो ने हंसते हुए मृत्यु को गले लगा लिया। साहिबजादो की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। सीएम शर्मा ने कहा कि ऐसी माता को भी नमन जिसने अपने बच्चों में राष्ट्र, धर्म के लिए ऐसे संस्कार और शिक्षा दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि सिख धर्म के इन साहिबजादों के बलिदान को देश की युवा पीढ़ी को बताया जाए और देश के युवा वर्ग को इनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए। भाजपा ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित कर उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास हमारी सांस्कृतिक धरोवर को संजोने और आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। हमें भी वीर साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

मोदी ने वीर साहिबजादों की शहादत पर घोषित किया वीर बाल दिवसः- मदन राठौड़

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि मुगलों ने साहिबजादों को इस्लाम कबूल करवाने के लिए उन पर अत्याचार किए, यह मासूम बच्चों पर अत्याचार की पराकाष्ठा थी। मुगलों ने उन पर अत्याचार किए और उन्हें झुकने के लिए मजबूर किया, लेकिन उन्होंने सिर झुकाने की बजाय अपने प्राणों की आहुति देना बेहतर समझा। ऐसे वीर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी वीरता को महसूस किया और बाल दिवस मनाने की घोषणा की।

एक तरफ नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाता था, लेकिन पीएम ने साहिबजादों की शहादत पर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। यह बदलाव भी स्वागत योग्य है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि आज समय के अनुसार हमें जागने की जरूरत है, मुगलों द्वारा किए गए आतंक के बारे में समाज को बताने की जरूरत है, हम सभी को संगठित और जागरूक होने की जरूरत है। अगर हम सभी एकजुट रहेंगे और समाज को संगठित करके दृढ़ रहेंगे, तो कोई भी हमारी तरफ बुरी नजर से देखने की हिम्मत नहीं करेगा।

वीर बाल दिवस कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम समिति के प्रदेश संयोजक प्रणवेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी वीर बल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, नारायण पंचारिया, महामंत्री अजयपाल सिंह, भाजपा महामंत्री व विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत मांडन, वासुदेव चावला, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंदाचार्य, जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान खालसा पंथ की विद्वान डॉ. मंजीत कौर ने साहिबजादों की वीरता की गाथा सुनाई।

Mohan Yadav Cabinet: मोहन यादव कैबिनेट में आदिवासियों के लिए नई योजनाओं को मिली मंजूरी, किसानों और ग्रामीणों के लिए भी लिए गए कई बड़े फैसले, जानें यहां

Ashish kumar Rai

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

3 hours ago