India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है, जो कुछ इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इस मौसम में पानी की जरूरत बढ़ जाती है। प्यास भी अधिक लगती है। लोगों की जरूरत को देखते हुए आमतौर पर घरों में पानी की सप्लाई बढ़ा दी जाती है। लेकिन भीलवाड़ा में अगले 2 दिन पानी की सप्लाई बंद रहने की जानकारी सामने आई है।

नई पाइप लाइन को जोड़ने का काम

आपको बता दें कि जलदाय विभाग ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि अगले 48 घंटे चंबल पेयजल परियोजना से होने वाली पानी की आपूर्ति भीलवाड़ा में बंद रहेगी। इन 2 दिनों में चंबल प्रोजेक्ट की नई पाइप लाइन को जोड़ने का काम किया जाना है। इसी के लिए शटडाउन जरूरी है। भीलवाड़ा ट्रांसमिशन पाइपलाइन से नई पाइप लाइन को जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस काम के पूरा होते ही पानी की सप्लाई पहले की तरह वापस शुरू कर दी जाएगी।

शटडाउन के दौरान ही किया जाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि 25 मार्च की सुबह 8 से 27 मार्च की 8 बजे तक का यह शटडाउन होगा। इस दौरान चंबल परियोजना फेज-II पैकेज IV के ग्राम सुवाणा में कोटा रोड पर, आरोली फिल्टर प्लांट से भीलवाड़ा की ट्रांसमिशन पाइप लाइन से सुवाणा पम्प हाउस तक पाइप लाइन को जोड़ा जाएगा। 1200 एमएम व्यास की ट्रांसमिशन पाइप लाइन को जोड़ने का काम और वाल्ब लगाने का काम भी शटडाउन के दौरान ही किया जाएगा।

9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी! प्राइवेट स्‍कूल में फ्री एडम‍शिन के लिए आज से आवेदन शुरू, यहां जानें पूरी जानकारी