India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Weather Update: राजस्थान के मौसम में हो रहे बदलाव के चलते मानसून की विदाई के बाद भी बारिश जारी है, जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। इस बदलाव के कारण मरुधरा क्षेत्र में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जिससे सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। इसका असर विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजस्थान के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ मेघगर्जन की संभावना भी जताई गई है। जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं:
पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें विशेष रूप से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रही। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस जालौर में दर्ज किया गया, जो राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में ज्यादा गर्म रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 11 अक्टूबर को भी यही स्थिति बनी रही।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की टीआर-3 परीक्षा में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…