India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Weather Update: धीरे-धीरे मानसून खिसकता जा रहा है। बारिश की हल्की बूंदा बांदी का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। जिससे राजस्थान में ठंड महसूस हो रही है। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश चूरू के सुजानगढ़ में दर्ज की गई, जहां 47 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा राज्य का सबसे अधिक तापमान जालौर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर में भी मौसम बदल रहा है। सुबह धूप खिली तो दोपहर में अचानक बादल छा गए। शाम से रात तक कई पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, सीकर रोड, जोतवारे, सांगानेर, मानसरोवर, आगरा रोड व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम में आए इस बदलाव के चलते दिन के तापमान में 1.5 डिग्री और रात के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आज बारा, कोटा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में यलो अलर्ट जारी किया है। इस संभावना के अनुसार इन समतलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना है। इसके बाद आज कोटा, उखरूल और अजमेर मुख्यालय में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।
MP News: भोपाल के जंगल में जिस लावारिस इनोवा कार से 10 करोड़ नकद और…
India News (इंडिया न्यूज) UP Environment: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले साढ़े सात…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News:वाराणसी के मुस्लिम मोहल्ले में मौजूद करीब 10 हजार दुकानें तोड़ी…
Muslims in America: अमेरिका में रहने वाली करीब 10 फीसदी मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News: देश-दुनिया में अपने अनुशासित शासन के लिए मशहूर मुख्यमंत्री योगी…
युवक का अपहरण और लूट का मामला India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: राजस्थान के…