India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: बाड़मेर जिले के चौहटन की रहने वाली शांति देवी (58) ने अपनी मौत के बाद भी दूसरों को जीवन देकर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। बता दें कि करीब 1 महीने पहले शांति देवी को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके चलते उन्हें राजकीय अस्पताल और फिर जोधपुर AIIMS में भर्ती कराया गया। पिछले 10 दिनों से उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया।
शांति देवी के परिवार ने उनके ब्रेनडेड होने के बाद अंगदान का साहसी फैसला लिया। बता दें कि जिसमें उन्होंने उनका लिवर, किडनी और हार्ट सहित 4 अंग दान करने का निर्णय लिया। इनमें से 3 अंग सफलतापूर्वक जरूरतमंद मरीजों के प्रत्यारोपण में उपयोग किए गए। जिससे 3 लोगों को नई जिंदगी मिली। हालांकि हार्ट का उपयोग नहीं हो सका। अंगदान के बाद शांति देवी के शव को जब घर लाया गया तो बाजार में उनके अंतिम सफर में शामिल एंबुलेंस पर लोगों ने फूलों की बारिश की। “शांति देवी अमर रहें” के नारों के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। जिससे पूरे इलाके में सम्मान और गर्व का माहौल बन गया।
Rajasthan News,3 लोगों को मिली नई जिंदगी
शांति देवी के बेटे ने बताया कि मां के ब्रेनडेड होने के बाद उनके अंगदान से किसी को नई जिंदगी मिले, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उनके देहांत के बाद भी उनका नाम अमर रहेगा। शांति देवी के परिवार का मुख्य व्यवसाय ज्वैलरी का है। उनके परिवार में पति भेराराम और दो बेटे हैं। शांति देवी के परिवार ने अपने फैसले से समाज में यह संदेश दिया कि अंगदान न केवल किसी को नई जिंदगी दे सकता है, बल्कि जीवन के बाद भी अमरत्व प्राप्त करने का सबसे बड़ा कार्य है। उनके इस कदम ने मानवता की असली मिसाल पेश की है।
होलिका दहन क्यों किया जाता है? 30 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.