India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan Crime: राजस्थान के फतेहपुरिया दोयम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे ने अपने मां पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बेटा घर का गेट नहीं खोलने की बात पर मां से नाराज था। मां से नाराज बेटे ने मां पर चाकू से हमला कर दिया और चेहरे पर मुक्का भी मारा। जिससे मां के चेहरे पर भी चोट आई। घायल मां की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार फतेहपुरिया दोयम निवासी 60 वर्षीय पतासी देवी का पुत्र राजेंद्र बुधवार सुबह अपने घर आया। बताया जा रहा है कि इस दौरान राजेंद्र ने दरवाजा खोलने के लिए दरवाजा खटखटाया तो पतासी देवी ने दरवाजा खोल दिया।
पतासी देवे ने बताया कि दरवाजा खुलते ही राजेंद्र ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए पतासी देवी ने चाकू को हाथ से पकड़ लिया। जिससे उसकी अंगुलियां कट गईं। चाकू छीनने के बाद राजेंद्र ने पतासी देवी के चेहरे पर मुक्का मारा। हमले के बाद राजेंद्र मौके से फरार हो गया। पीड़िता पतासी देवी ने बताया कि उसका बेटा बेरोजगार है और वह लगातार मांग करता रहता है कि वह अपनी संपत्ति और मकान उसके नाम पर कर दे। ऐसा न करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता है।
Haldwani Accident:हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा! जॉब से लौट रही HR की मौत