India News RJ (इंडिया न्यूज),Who Is Naresh Meena: राजस्थान में बुधवार को उपचुनाव के दौरान एक थप्पड़ की गूंज ने पूरी राजनीति में हलचल मचा दी है। यह थप्पड़ कांड टोंक की देवली उनियारा विधानसभा सीट से सामने आया है। यहां उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। पुलिस उसे बचाने के लिए दौड़ती रही और जद्दोजहद करती रही लेकिन नरेश मीना इतने गुस्से में थे कि बिना कुछ सोचे-समझे उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया।
एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीना हैं। यह घटना मालपुरा में हुई जहां मीना देवली-उनियारा सीट से हैं। नरेश मीना यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही नरेश मीना चर्चा में हैं। नरेश मीना कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी और बड़े समर्थक के तौर पर जाने जाते रहे हैं। हालांकि टिकट न मिलने के बाद नरेश मीना की पहचान पार्टी से बागी नेता के तौर पर होने लगी।
कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नरेश मीना ने बगावत कर दी थी और निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। पार्टी ने उनसे नामांकन वापस लेने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।
घटना के समय नरेश मीना और एसडीएम अमित चौधरी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके बाद मीना ने गुस्से में आकर चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नरेश मीना दौड़ते हुए मतदान केंद्र में घुसता है और फिर किसी बात को लेकर एसडीएम पर हमला कर देता है।
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना से चुनाव और भी गरमा सकते हैं। इस घटना के बाद नरेश मीना के समर्थकों ने नारेबाजी भी की है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।
Pakistan Defence Minister Heckled: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लंदन में एक बड़ी घटना…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में मानवता को शर्मसार कर देने…
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अगर खा लिए ये 5 फूड्स, तो नहीं पड़ेगी एक…
Australia Beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रनों…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…