India News (इंडिया न्यूज) Rajshthan News: अलवर जिले के कोटपूतली बहरोड़ इलाके के हमीदपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बदमाशों ने 70 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले का लाइव सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश दो बाइक और एक बोलेरो कार में सवार होकर आए और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला और एक पुरुष समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं। इस मामले पर एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि राकेश की पत्नी सविता ने 2 नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि परिवार की महिलाएं गोवर्धन पूजा की तैयारी कर रही थीं, तभी कुछ युवक घर में घुस आए और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। उन्होंने महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर भी लूट लिए और भाग गए। थोड़ी देर बाद वे फिर लौटे, इस बार उनके हाथ में हथियार, रॉड और पिस्तौल थे।
घर में घुसते ही उन्होंने सभी पर हमला कर दिया, जिसमें पिस्ता देवी, रमेश, कृष्णा, बिल्लो देवी और बस्तीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जाते समय बदमाशों ने हवा में पिस्तौल तान दी और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। सभी घायलों को गंभीर हालत में बहरोड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बस्तीराम की मौत हो गई। पुलिस ने पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस बीच, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
MP Crime: मध्य प्रदेश में तीसरी मंजिल से प्रेग्रेंट महिला को उठाकर फेंका, अस्पताल में किया गया भर्ती
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…