India News (इंडिया न्यूज),Baba Balaknath: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 3 दिसंबर को घोषित हो गए हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है। राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों में कई नेताओं के नामों की चर्चा है। जिनमें एक नाम बाबा बालकनाथ का भी लिया जा रहा है।

चल रही अफवाहों को खारिज किया

इसी दौरान बालकनाथ ने सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला पोस्ट किया। इससे हर तरफ खबरों की होड़ मच चुकी है। हालांकि, सीएम पद के नाम पर अंतिम फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा। उन्होंने पीएम मोदी और पार्टी को धन्यबाद दिया। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी सिरे से खारिज किया है।

पोस्ट कर ये लिखे बाबा बालकनाथ

बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- ‘पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।’

बालकनाथ का राजनीतिक सफर

बता दें कि बाबा बालकनाथ साल 2019 में अलवर लोकसभा से सांसद बने थे। हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद सीएम पद की रेस में उनका नाम भी लिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक पार्टी ने किसी भी नाम पर अपनी सहमति दी है। उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही किसी नाम पर फैसला ले सकती है। इसके चलते राजस्थान के कई बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-