India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़): राजस्थान के शहर बारा शहर के माथना रोड पर स्थित एक ढाबे के ठीक सामने युवक की हत्या कर दी गई थी। बता दें कि बदमाशों ने युवक की दिनदहाड़े गोली मारी दी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी कब्जे में लिए है। वहीं पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिए तीनों आरोपियों का सिर मुंडवाकर बादा के शहर में पैदल मार्च कराया। वहीं 3 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरा मामला मामूली से कहासुनी के चलते हुआ था।

तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामले में पुलिस ने तीनो आरोपियों को हिरासत में लिया था। बता दें कि इसके बाद पुलिस इन आरोपियों को तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर गई। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों से घटनाक्रम के बारे में गहनता से जांच पड़ताल की और घटना की जानकारी जुटाई। इससे पहले पुलिस 2 आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को पहले ही जब्द कर चुकी है।

तीनों आरोपी वहां से भाग गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 अगस्त की रात को दुर्गेश सुमन माथना रोड स्थित ढाबे के ठीर बाहर खड़ा था। इसी दौरान नयापुरा निवासी अभिषेक, ललित ,गोपाल बैरवा वहां आए। इन तीनों लोगों से दुर्गेश की किसी बात को लेकर बात -चीत हुई। इस पर दुर्गेश ने मिर्ची पाउडर फेंका तो तीनों आरोपी वहां से भाग गए। कुछ ही देर बाद 3 आरोपी वापस ढाबे पर चले गए, जहां अभिषेक ने दुर्गेश पर ईंट से जोरदार हमला किया। वहीं ललित प्रजापति और गौतम सुमन ने जोरदार फायरिंग की थी। दुर्गेश की मौत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।