EPIL के 91 पदों के लिए जल्द करे आवेदन
इंडिया न्यूज ।
EPIL में नौकरी करने की इच्छा है तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें । जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जोकि 11 मई तक जारी रहेगी । पदों की संख्या 91 निश्चित की गई है । इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड (EPIL) भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में इंजीनियर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 91 vacancies पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 मई, 2022 तक या उससे पहले ईपीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर आॅनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदानुसार उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता और योग्यता के बाद 2 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
मैनेजर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बी.ई./बी.टेक या एएमआईई या सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, या न्यूनतम 55% अंको के साथ बी.आर्क की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 4 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
सीनियर मैनेजर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक या एएमआईई या समकक्ष योग्यता या ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% के साथ सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए फाइनेंस और 9 साल की पोस्ट क्वालिफिकेशन एग्जीक्यूटिव अनुभव होना जरूरी हैं।
आवेदक की आयु सीमा
इंजीनियर और मैकेनिकल -30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर -32 वर्ष
मैनेजर -35 वर्ष
सीनियर मैनेजर -42 वर्ष
भर्ती का विवरण
असिस्टेंट मैनेजर -60
मैनेजर -26
सीनियर मैनेजर -06
इंजीनियर और मैकेनिकल-01
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले ईपीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट (मानव संसाधन विकास) टैब पर जाएं और वहां करिअर पर क्लिक करे।
एक नया पेज खुलेगा, इसमें आवेदन पत्र लिखे हुए लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज कर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
सबमिट किए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और भविष्य कि जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
EPIL के 91 पदों के लिए जल्द करे आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें :लो आ गई Female Health Workers के 3137 पदों पर भर्ती