होम / राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, बिना परीक्षा होगा चयन

राजस्थान होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, बिना परीक्षा होगा चयन

Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 14, 2023, 3:05 pm IST

जयपुर (Rajasthan Home Guard Vacancy): राजस्थान में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। राजस्थान होमगार्ड भर्ती में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है साथ ही चयन प्रक्रिया भी आसान कर दी गई है। अब भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं देना होगा। उम्मीदवार को सिर्फ फिजिकल टेस्ट और शारीरिक माप-तौल के आधार पर पास कर दिया जाएगा।

पहले आवेदन की अंतिम तारीख 11 फरवरी थी अब उसे बढ़ाकर 28 फरवरी 2023 कर दिया गया है। कुल 9842 खाली पदों को इस भर्ती के माध्यम से भरा जाना हैं। सेलेक्शन प्रक्रियाअप्रैल 2023 के पहले हफ्ते में होने की संभावना हैं। इस भर्ती के लिए कुल 50 नंबरों पर मेरिट बनेगी। इनमें 25 नंबर फिजिकल व शारीरिक मापतौल टेस्ट के होंगे, 20 नंबर विशेष योग्यता के होंगे। विशेष योग्यता में NCC, कम्प्यूटर सर्टिफिकेट, आईटीआई जैसे कार्यक्रम आते हैं।  इसके बाद मौखिक व्यक्तित्व टेस्ट होगा। मौखिक टेस्ट पांच नवंबर को आयोजित किया जाना हैं।

कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई?

इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार को 8वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से होगी। वहीं OBC, EWS,SC/ST के उम्मीदावारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। पुरूष की लंबाई 168 सेमी जबकि महिलाओं के लिए लंबाई- 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष के लिए चेस्ट- 81 सेमी (जनरल), फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। महिला के लिए वजन कम से कम 47.5 KG होनी चाहिए। अप्लाई करने की फीस सामान्य व OBC केटेगरी के लिए 250 रुपये और SC/ST, EWS, MBS के लिए 200 रुपये हैं। अप्लाई करने के लिए सबसे पहले SSO ID बनाएं इसके लिए प्रोसेस नि:शुल्क है। इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरें।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Vaishakh Maas 2024: वैशाख मास की शुरुआत कल से, इस महीने में ये करने से करें परहेज- Indianews
Priyanka Gandhi: ‘मेरी मां का मंगलसूत्र, देश के लिए हुआ कुर्बान…’, पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना – India News
Samsung Galaxy S22: Samsung के इस प्रीमियम फोन का दाम हुआ आधा, लोगों में इसे खरीदने के लिए लगी होड़- Indianews
Nissan Magnite: 7 लाख से कम बजट में ये है जबरदस्त SUV, इसमें मिलते हैं ये शानदार फीचर्स- Indianews
Tobol Secret Weapon: क्या है टोबोल? कई विमानों को प्रभावित करने वाला रूस का गुप्त हथियार – India News
India Post Recruitment 2024: 10वीं पास पर डाक विभाग में निकली भर्ती, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी- Indianews
Andhra Student Dies: किर्गिस्तान में आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत, झरने में फंसने की वजह से हुई घटना – India News
ADVERTISEMENT