होम / SSC Delhi Police & CAPF SI Recruitment : 15 अगस्त है आखिरी तिथि, जल्द करें आवेदन

SSC Delhi Police & CAPF SI Recruitment : 15 अगस्त है आखिरी तिथि, जल्द करें आवेदन

Shubham Pathak • LAST UPDATED : August 14, 2023, 5:54 am IST

India News, (इंडिया न्यूज़),SSC Delhi Police & CAPF SI Recruitment: एसएससी जल्द ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एसआई के पद पर निकली भर्तियों के लिए परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो बंद 15 अगस्त को बंद करने वाला है। जिसके लिए वैसे छात्र जो कि, ये फॉर्म डालना चाहते है उनके लिए ये आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अगस्त तक आयोग की वेबसाइट- ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर निकली है भर्ती

इस भर्ती में एसआई दिल्ली पुलिस (पुरुष) के 109, एसआई दिल्ली पुलिस (महिला) के 53 और सीएपीएफ में एसआई (जीडी) के 1714 पदों पर भर्ती होनी है। कुल मिलाकर 1876 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है।

क्या होनी चाहिए आयु सीमा

आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु 1 अगस्त तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी गई है।

जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता

जारी निर्देश के अनुसार इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, स्नातक अंतिम वर्ष या इसके समकक्ष डिग्री के ऐसे छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं, जिन्होंने इसी वर्ष परीक्षा दी है, बशर्ते उनके पास कट ऑफ 15 अगस्त तक या उससे पहले डिग्री होनी चाहिए। वहीं बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस 100 रुपये है। रिज़र्वेशन की श्रेणी मे आने वाली महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पूर्व सैनिक (ESM) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है। अगर आप भी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, लेकिन किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो यह आवेदन करने का आखिरी मौका है, क्योंकि 15 अगस्त आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT