होम / Ekikrit Kisan Portal Chhattisgarh Registration Login

Ekikrit Kisan Portal Chhattisgarh Registration Login

Sunita • LAST UPDATED : September 23, 2021, 11:22 am IST

Ekikrit Kisan Portal Chhattisgarh Registration Login : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। अब प्रदेश के किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वह सभी किसान जो इस पोर्टल पर पंजीकृत होंगे उनको किसानों के कल्याण के लिए आरंभ की गई सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। किसानों द्वारा किया गया पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न योजनाओं हेतु उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि प्रदेश के प्रत्येक किसान को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं। इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास सभी किसानों का एक डेटाबेस उपलब्ध हो जाएगा। इस डाटाबेस का इस्तेमाल करके सरकार किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं आरंभ कर सकेगी। इस Portal का लाभ उठाने के लिए किसान को इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण RAEO के माध्यम से किया जा सकता है।

Ekikrit Kisan Portal Chhattisgarh Registration Login एकीकृत किसान पोर्टल उद्देश्य

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक ही पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। अब प्रदेश के किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अलग-अलग Website पर आवेदन नहीं करना पड़ेगा। वह इस पोर्टल पर आवेदन कर के विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस Portal के माध्यम से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास प्रदेश के सभी किसानों का एक डेटाबेस भी उपलब्ध हो जाएगा। जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने में किया जा सकेगा।

Chhattisgarh एकीकृत किसान पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं

  1. यह पोर्टल किसानों के जीवन को सरल बनाने में लाभकारी साबित होगा।
  2. किसानों के जीवन स्तर में भी इस पोर्टल के माध्यम से सुधार आएगा।
  3. यह पोर्टल सरकार के पास किसानों का एक डेटाबेस उपलब्ध करवाने में भी कारगर साबित होगा।
  4. यह डाटाबेस सरकार को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करने में सहायता प्रदान करेगा।
  5. इस Portal पर अपना पंजीकरण करवाने के लिए आवेदन पत्र फअएड के माध्यम से भरा जाएगा।
  6. Chhattisgarh के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।
  7. इस पोर्टल के माध्यम से अब प्रदेश के किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  8. किसान इस पोर्टल पर पंजीकरण कर के विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  9. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

Ekikrit Kisan Portal Chhattisgarh Registration Login एकीकृत किसान पोर्टल रजिस्ट्रेशन पात्रता

  • Chhattisgarh के ऐसे किसान जोकि मूल रूप से Chhattisgarh के निवासी हैं उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है।
  • आवेदन करने वाले किसान की जमीन पट्टाधारी होना आवश्यक है।
  • आवेदक समस्त श्रेणी का भूस्वामी होना चाहिए।
  • उन किसानों को पंजीकरण की आवश्यकता नहीं हैं, जिनकी फसलों में कोई परिवर्तन नहीं है।

Ekikrit Kisan Portal Chhattisgarh Registration Login एकीकृत किसान पोर्टल दस्तावेज

  1. मोबाइल नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. राशन कार्ड
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read : E Shram Portal Online Registration Login

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.