होम / Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana 2021

Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana 2021

Mukta • LAST UPDATED : September 25, 2021, 7:48 am IST

Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana 2021 हरियाणा प्रदेश की सरकार ने एक योजना आरम्भ की है जिसका नाम है वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना। इस नई योजना में सरकार ने प्रदेश के वृद्ध नागरिको को भत्ता प्रदान करने का प्रावधान बनाया है। पहले दी जाने वाली भत्ता की रकम 2000 रुपए प्रतिमाह हुआ करती थी लेकिन इस नई योजना के तहत यह राशी बड़ा कर 2250 रुपए प्रति माह कर दी गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के सभी वृद्धजन पुरुषो और महिलाओ को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा । इस योजना का लाभ हरियाणा के सभी बूढ़े पुरुष और महिला उठा सकते है । इस वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2021 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन धनराशि प्राप्त करने के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते है । पेंशन योजना हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के अस्तित्व में मदद करेगी। योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana 2021

योजना का नाम                                         वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना
राज्य                                                     हरियाणा
लांच तारीख                                              सन, 2018
लांच की गई                                              हरियाणा राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी                                                   हरियाणा के वृद्धाजन

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना विशेषताएं (Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana)

इस संशोधित पेंशन योजना में सरकार द्वारा दी जा रही राशी को बढ़ाकर 2250 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है, इस आॅफर का लाभ लेने वाले उम्मीदवार वेबपोर्टल की सुविधा दी गई है यहां उम्मीदवार आसानी से स्टेटस देख सकते है, एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है और प्रदान की जा रही पेंशन का स्टेटस और योग्यता की जानकारी ले सकते है।
इस योजना के लाभार्थी आवेदन फॉर्म को पी डीएफ फॉरमेट में वेबपोर्टल से डाउनलोड कर मैन्युअली भर सकते ह। इस योजना के लिए योग्यता, पेंशन स्टेटस की जानकारी आसानी से एक माउस क्लिक पर प्राप्त की जा सकती है।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना योग्यता (Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana)

इस योजना का लाभ केवल वे ही नागरिक ले सकते है जो की हरियाणा राज्य के मूल निवासी या स्थाई निवासी हो , और जिन्हें प्रदेश सरकार के अधिकृत द्वारा मूलनिवासी प्रमाण पत्र प्रदत्त हो।
योग्य उम्मीदवार वरिष्ट नागरिक श्रेणी का होना चाहिए ,और उसकी आयु कम से कम 60 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
इसके साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नही होना चाहिए ।

Read Also : Assam Arunodoi Scheme 2021

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना अधिकारिक पोर्टल (Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana)

इस योजना को सभी तक पहुचाने और अच्छी तरह से लागु करने के लिए आॅनलाइन वेबपोर्टल की सुविधा भी प्रदान की गई है जिसकी मदद से आवेदक आसानी से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. इस लिंक के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है ।

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन (Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana)

इस योजना के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आसानी से अपनी जानकारी आनलाइन आवेदन पत्र में डाल सकते है। इसके लिए निचे दी गई जानकारी से आसानी आनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते है।

पहले उम्मीदवार को अधिकृत आनलाइन वेबसाइट पर जाना होता है। अब मुख्य होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म का चयन करना होता है । यह लिंक सामान्य जानकारी कॉलम में लिंक दी गई है ।
इसमें एप्लीकेशन फॉर्म रीडायरेक्ट भी किया जा सकता है जहा सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, यह उम्मीद की जाती है की आवेदक द्वारा दी जा रही सभी जानकारी जैसे निजी जानकारी, पता, संपर्क जानकारी, उम्र सही हो।
एक बार सभी जानकारी आवेदन पत्र में डाल देने के बाद आवेदक को आवेदक फॉर्म को सबमिट करना होता है, इसके साथ अपना नया फोटोग्राफ को स्टेट के जिले या वेलफेयर आफिस में अटेच करना होता है ।
जब आवेदक द्वारा दी गई सभी जानकारी अधिकृत के द्वारा सत्यापित हो जाती है उसके बाद मासिक पेंशन राशी लाभार्थी को प्रदान की जाती है। आवेदक इसकी जानकारी, योग्यता, और स्टेटस इस लिंक के द्वारा ले सकता है।

Read Also : Mukhyamantri Mahila Utkarsh Yojana 2021

हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना स्टेटस (Haryana Vrdhavastha Sammaan Bhatta Penshan Yojana)

पहले सामाजिक न्याय विभाग की अधिकृत वेबसाइटपर विजिट करे इसके लिए उपर लिंक दी गई है इसमें मुख्य पेज पर पेंशन/आधार आई डी में चेक स्टेटस का चयन करना होता है।
इस नए वेब पेज पर हमें ट्रैक/स्टेटस चेक का चयन करना होता है यहां सम्पूर्ण जानकारी दी गई होती है।
दिए गए टेब में सही पेंशन आई डी डालना होती है और बैंक की जानकारी आई एफ एस सी कोड के साथ डालना होती है, इसके साथ आधार कार्ड की जानकारी और सिक्यूरिटी कोड की भी आवश्यकता होती है।
इसके बाद तुरंत ही पेंशन स्टेटसकीसारी जानकारी डिस्प्ले हो जाती है।

Connect With Us:- Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

IPL 2024: SRH vs RCB के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां देखें Pitch और Weather Report
History of Mangalsutra in India: भारतीय राजनीति में मंगलसूत्र पर घमासान, जानिए क्या है सुहाग के इस निशानी का इतिहास- indianews
Arvind Kejriwal: दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले सुनीता केजरीवाल करेंगी रोड शो,आप ने दी जानकारी-Indianews
Telangana: तेलंगाना में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 6 बच्चों की गई जान-Indianews
Lok Sabha Election: अखिलेश यादव आज कन्नौज से दाखिल करेंगे नामांकन, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कसा तंज
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले के जज का दावा, कहा- अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिल रही जान से मारने की धमकियां-Indianews
IPL 2024: खतरे में पड़ सकती है विराट कोहली की Orange Cap, पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्जा बरकरार
ADVERTISEMENT