होम / NGRDS ऑनलाइन प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पंजाब 

NGRDS ऑनलाइन प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पंजाब 

India News Editor • LAST UPDATED : September 23, 2021, 10:20 am IST

NGRDS Online Property Registration Portal Punjab

इंडिया न्यूज, पंजाब:
पंजाब सरकार ने राज्य में अब घर खरीदना और इसके लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। सरकार ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सिस्टम को लॉन्च किया है। बता दें कि शुरुआत में इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया था और इसकी अपार सफलता के बाद ही सरकार ने राज्य के 22 जिलों में इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया और इसे सुचारू रूप से लागू करने की घोषणा कर इसे लॉन्च किया। इस योजना की सहायता से लोग आसानी से स्टाम्प ड्यूटी, डॉक्यूमेंट एवं रजिस्ट्री बनवा सकेंगे और अपनी जमीन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसका लाभ लेने के लिए नागरिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Also Read: Government May Stop LPG Subsidy

ये है योजना की मुख्य विशेषताएं (main features of the scheme NGRDS Online Property Registration Portal Punjab)

-पंजाब देश में महाराष्ट्र के बाद वो दूसरा राज्य बन चुका, जहां ऑनलाइन प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ग्राहकों के लिए सुरक्षित वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए प्रोपर्टी के सभी खरीददारों और विक्रेताओं के लिए आधार कार्ड पर आधारित बायोमेट्रिक्स होगी।
नई शुरुआत पारम्परिक प्रणाली को प्रभावी तरीके से रिप्लेस करके डिजिटल सिस्टम को लागू करेगी।
पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा खरीदारों ने इस नई प्रणाली का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन करवाया।
टैक्स के लिए निर्धारित सिस्टम और अन्य प्रोपर्टी की गणना को भी यह ऑनलाइन सिस्टम फॉलो कर सकेगा, जिससे ग्राहकों को किसी तरह के फ्रॉड से डरने की जरूरत नहीं होगी। 

क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (What is the process of registration NGRDS Online Property Registration Portal Punjab)

-घर खरीदने के इच्छुक लोगों को इसकी  ऑफिशियल वेबसाइट https://igrpunjab.gov.in/  पर जाना होगा।
-विजिट करने पर विजिटर अपना अकाउंट लॉग इन कर सकेगा, जिसके लिए उनके पास अपनी आवश्यक जानकारी होना जरूरी है।
-लॉग इन आईडी बन जाने पर विजिटर खुद का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपनी प्रॉपर्टी सम्बन्धित डिटेल्स भर सकते हैं। यह वेब पोर्टल ग्राहकों को टैक्स रेट के लाभ को समझने के साथ ही अन्य छूट की जानकारी भी देगा।
-यूजर्स स्टाम्प ड्यूटी कलेक्शन चार्जेज से संबंधित जानकारी, कलेक्टर रेट, रजिस्ट्रेशन चार्जेज और अन्य सभी चार्जेज को मुफ्त में वेब पोर्टल के पेज से एकत्र कर सकते हैं।
-जब कोई आपके अकाउंट में लॉग इन करेगा तो यूजर के मोबाइल नंबर पर  ऑटोमेटीक नोटीफिकेशन मिल जाएगा।

कैसे भरें पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म (How to fill portal registration form for NGRDS Online Property Registration Portal Punjab )

– सबसे पहले होम पेज पर सिटीजन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें ।
-यहां अभ्यर्थी अपना नाम, आईडी डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, यूजरनेम और पासवर्ड भरें, उसके बाद उन्हें प्रोपर्टी, स्टाम्प ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन और लैंड रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

कैसे जानें प्रोपर्टी की वेल्यू, वेल्यूएशन रुल (How to know property value, valuation rule NGRDS Online Property Registration Portal Punjab)

Also Read : Rajiv Gandhi Grameen Bhumihin Majdur Nyay Yojana

किसी भी प्रॉपर्टी को बेचने या खरीदने से पहले उसकी वेल्यू पता होनी जरूरी हैं। यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो शहर, लोकेशन, एरिया जैसी बातें भी मेनशन करना जरूरी हैं।

Connect Us : Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Inheritance Tax: भारत का 1985 तक था अपना विरासत कर, क्यों कर दिया गया समाप्त? – India News
Manipur: मणिपुर में सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन, बरामद हुए ये घातक हथियार- Indianews
Lok Sabha Election: अमेठी, रायबरेली दौरे से पहले राहुल-प्रियंका जा सकते हैं अयोध्या राम मंदिर- Indianews
Boeing 737: बोइंग 737 का पहिया टेकऑफ के दौरान टूटा, खचाखच भरी विमान से उठा धुआं – India News
Bangkok Heat Index: बैंकॉक में गर्मी को लेकर चेतावनी जारी, तापमान पहुंचा 52 डिग्री सेल्सियस के पार – India News
Smartphone Ban: स्कूलों में स्मार्टफोन प्रतिबंध का छात्रों पर पड़ा यह खास प्रभाव, रिपोर्ट में खुलासा- Indianews
Lok Sabha Election: जेल में बंद वारिस पंजाब डी प्रमुख अमृतपाल सिंह का एलान, पंजाब से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव – India News
ADVERTISEMENT