होम / Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021 in Hindi

Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021 in Hindi

Amit Gupta • LAST UPDATED : September 23, 2021, 11:27 am IST

Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021 in Hindi: हाल ही में ताजा घटनाक्रम में पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बने हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुफ्त स्मार्टफोन वितरण योजना की शुरू की है। मुफ्त मोबाइल का वादा अमरिंदर सिंह सरकार ने 2016 में चुनाव के पहले ही कर दिया था। इन दो सालों में कई बार योजना को लेकर बातचीत हुई, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी शुरूवात नहीं हुई थी। हालांकि अभी अभी पंजाब में मुख्यमंत्री बदले गए हैं, लेकिन योजना का असर इस योजना पर नहीं पड़ेगा।

FAQ About Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021

Q: Punjab Free Smartphone Distribution Scheme क्या है?
Ans: योजना में सभी योग्य छात्रों को सरकार अपनी तरफ से फ्री में मोबाइल फोन बांटती है। पंजाब सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना चला रही है। कोरोना काल में युवा आॅनलाइन क्लास को भी अटेंड कर सकें।

Q: Punjab Free Smartphone Distribution Scheme के सबसे पहले लाभार्थी कौन है?
Ans: इसके तहत 11वीं एवं 12वीं की स्कूली छात्रा ही लाभार्थी बन सकते हैं।

Q: Punjab Free Smartphone Distribution Scheme के तहत किस टाइप के मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे?
Ans: पंजाब सरकार द्वारा छात्रों को एक बेसिक मोबाइल फोन दिया जाएगा। इस फोन में टचस्क्रीन, कैमरा, इन्टरनेट, सोशल मीडिया एप्प एवं एनी जरुरी एप्प भी रहेंगी।

Q: Punjab Free Smartphone Distribution Scheme के पहले चरण में कितने मोबाइल वितरित किए जाएंगें?
Ans: इस योजना के तहत 50000 मोबाइल विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे।

Q: Punjab Free Smartphone Distribution Scheme का लाभ लड़कों को भी मिलेगा क्या?
Ans: पंजाब सरकार की योजना है कि पहले चरण के बाद सरकार 11वीं एवं 12 वीं के छात्र को भी फ्री मोबाइल योजना का लाभ देगी।

Q: Punjab Free Smartphone Distribution Scheme में मोबाइल किस कंपनी का है?
Ans: पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना में मोबाइल लावा कंपनी का प्रदान किया जाएगा।

Q: फ्री मोबाइल फोन बनाने वाली लावा कंपनी कहां की है?
Ans: लावा मोबाइल बनाने वाली भारतीय कंपनी है।

पंजाब में मुफ्त स्मार्टफोन वितरण योजना की जानकारी (Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021)

पंजाब की कांग्रेस सरकार के अनुसार योजना के अंदर 1 चरण शुरू होगा, जिसमें युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। पंजाब का युवा डिजिटली सभी कल्याणकारी योजना से जुड़ेगा। पंजाब में स्मार्टफोन वितरण योजना राज्य सरकार के डिजिटल सशक्तिकरण एजेंडे को और बढ़ावा देगी।
सन 2016 में चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादा किया था कि की वो राज्य में 50 लाख से अधिक मोबाइल फोन वितरित करेगी। इसके तहत 1 साल तक डाटा एवं कालिंग फ्री रहेगी।

पंजाब मोबाइल वितरण योजना की पात्रता (Eligibility Criteria for Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021)

इस योजना का लाभ सिर्फ पंजाब के युवाओं को ही मिलेगा।
योजना का लाभ पहले चरण में सिर्फ स्कूल जाने वाली लड़कियों को मिलेगा। योजना में सभी वर्ग, जाति के लोग शामिल हैं।
11वीं एवं 12 वीं की छात्रा सरकार ने न्यू गाइडलाइन में यह क्लियर किया है कि योजना के पहले चरण में अभी 11वीं एवं 12 वीं की छात्रा को मुफ्त मोबाइल वितरित किया जाएगा।

पंजाब मुफ्त स्मार्टफोन योजना दस्तावेज (Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021)

इसके लिए सबसे पहले आधार कार्ड की जरूरत होगी। साथ ही स्कूल आईडी कार्ड, पहचान पत्र, मूल निवासी पत्र और 10 वीं कक्षा की मार्कशीट को अनिवार्य रखा गया है।

पंजाब मुफ्त स्मार्टफोन योजना आवेदन फॉर्म प्रक्रिया (Punjab Free Smartphone Distribution Scheme 2021)

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त मोबाइल सीधे लाभार्थियों को दिए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थी को आवेदन की आवश्यकता नहीं है। लेकिन स्कूल की जिम्मेदारी है कि वो अपने स्कूल के योग्य छात्रों की लिस्ट बनाकर सरकार तक पहुंचाएं। अगर कोई छात्र योग्य है लेकिन उसे मोबाइल नहीं मिला है तो वो अपने स्कूल में इसके लिए संपर्क कर सकता है।

Also Read: Free Scooty Yojana Rajasthan 2021

Connect With Us: Twitter facebook

लेटेस्ट खबरें

Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Lok Sabha Election 20224: लोकसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार, इन पांच राज्यों में जानें किस आधार पर वोट देंगे वोटर?
Lok Sabha Elections 2024: छात्र नेता, कुल संपत्ति…, जानें कुरूक्षेत्र सीट से BJP उम्मीदवार नवीन जिंदल के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स
ADVERTISEMENT