इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Flipkart Deal : फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए आये दिन कुछ न कुछ नए ऑफर लेकर आता रहता है। वहीं फ्लिपकार्ट पर समय समय पर फेस्टिवल सेल आती रहती है। सेल के अलावा भी इस पर रोजाना डील ऑफ़ दी डे ऑफर आता है।
इस डील ऑफ़ दी डे पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत कुछ प्रोडक्ट्स पर काफी कमाल के ऑफर्स देखने को मिलते हैं। फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स को इस डील में और भी शानदार ऑफर्स देखने को मिलते हैं। आइए जानते है आज किस प्रोडक्ट पर डील ऑफ़ दी डे ऑफर चल रहा है।
OPPO Reno7 5G
आज जिस प्रोडक्ट पर डील ऑफ़ दी डे ऑफर मिल रहा है उसमे OPPO Reno7 5G शामिल है यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही समय है। आपको बता दें इसके 8 GB RAM और 256GB वाले मॉडल पर काफी प्राइस ड्राप देखने को मिल रहा है इसकी शुरूआती कीमत 37,990 है पर वहीं आज यह फ़ोन ऑफर के तहत 28,999 का मिल रहा है।
OPPO Reno7 5G Key Features
- 8 GB RAM | 256 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
- 16.33 cm (6.43 inch) Full HD Display
- 64MP + 8MP + 2MP | 32MP Front Camera
- 4500 mAh Lithium-ion Polymer Battery
- Mediatek Dimensity 900 Processor
ये भी पढ़ें : Xiaomi 12 Pro की आज होगी भारत में एंट्री, जानिए इवेंट की डिटेल्स
यह भी पढ़ें : Vivo X80 Series चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
यह भी पढ़ें : Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत