होम / Google Map New Feature in iOS 2021: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी ! Google Map में आया डार्क मोड़

Google Map New Feature in iOS 2021: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी ! Google Map में आया डार्क मोड़

Sameer Saini • LAST UPDATED : November 12, 2021, 12:58 pm IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Google Map New Feature in iOS : Google Map शुरू से ही अपने कमाल फीचर्स के लिए जाना जाता है हाल ही में गूगल मैप में ऐसा फीचर पेश किया गया था जिससे आपको ऐसे रास्तों के ऑप्शन दिए जाएंगे जो आपकी सबसे ज्यादा पेट्रोल की बचत करेंगे उस वक्त बताया गया था कि Google Map का नया रूट मॉडल ना सिर्फ आपको आपके डेस्टिनेशन का सबसे फास्ट रूट दिखेगा, बल्कि उस रूट का भी ऑप्शन दिखेगा, जिससे कम फ्यूल खर्च में अपनी लोकेशन तक पहुंचा जा सकेगा। वहीं गूगल अब अपने iOS यूजर्स को कमाल का फीचर दिया है। गूगल ने Maps में iOS यूजर के लिए डार्क मोड फीचर को जारी कर दिया है। गूगल ने इस फीचर की घोषणा बीते अगस्त में की गई थी। आइए जानते है कैसे ऑन करें डार्क मोड़ (Google Map New Feature in iOS)

ऐसे ऑन करें डार्क मोड (Google Map New Feature in iOS)

  • अपनी iOS डिवाइस में गूगल मैप्स ऐप ओपन करें।
  • अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
  • स्क्रोल डाउन कर डार्क मोड पर आएं और फिर इस पर क्लिक करें।

यहां से यूजर्स On, Off और Same as device settings में से सेलेक्ट कर पाएंगे। जब आप Same as Device settings सेलेक्ट करेंगे तो ऐप डिवाइस सेटिंग के हिसाब से ऑटोमैटिकली डार्क मोड को ऑन कर देगा। इस साल फरवरी में गूगल ने गूगल मैप्स के लिए डार्क मोड को एंड्रॉयड में उपलब्ध कराया था। और अब iOS के लिए भी इसे जारी कर दिया गया है। (Google Map New Feature in iOS)

Also Read : PUBG New State 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च, ग्राफिक्स देख दंग रह जाएंगे आप

Also Read : Instagram Monthly Subscription: इंस्टाग्राम जल्द शुरू करेगा सब्सक्रिप्शन मॉडल, यूजर्स को हर महीने देने होंगे 89 रुपए

Read More: Poco M4 Pro 5G लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें