होम / अपने Gmail Account को करना चाहते है डिलीट, तो इन आसान स्टेप्स को करे फॉलो

अपने Gmail Account को करना चाहते है डिलीट, तो इन आसान स्टेप्स को करे फॉलो

Mehak Jain • LAST UPDATED : April 27, 2022, 4:01 pm IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

यदि आपका Gmail account है और किसी वजह से आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते है, लेकिन आपको नहीं पता यह कैसे होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इस लेख में आप जान पाएंगे कि अपने जीमेल अकाउंट और उसके सभी डाटा को कैसे हटाया जा सकता है, यह बहुत ही आसान प्रोसेस है, और यदि आप अपने जीमेल अकाउंट को तो बंद करना चाहते है लेकिन और इसके साथ जुडी और सर्विसेज जैसे मैप्स और ड्राइव का प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए भी एक ऑप्शन मौजूद है। इस ऑप्शन में आप उन सर्विसेज का यूज़ करने के लिए अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप जीमेल नहीं चला पाएंगे।

Gmail Account को डिलीट करते समय इन बातो का रखे ध्यान: 

Gmail Account

अगर आपने निर्णय लिया है कि आप अपने जीमेल अकाउंट को हटाना चाहते हैं तो आपके Google अकाउंट से खरीदी गई सदस्यता भी खत्म हो जाती है। साथ ही बैकअप लेना भी बेहद जरूरी है।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है:

  • अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
  • लॉग इन करने के बाद, जीमेल के ऊपर की तरफ राइट साइड प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद Manage your Google Account का चुनाव करें।
  • Gmail आपको Google अकाउंट साइट पर ले जाएगा।
  • इस साइट पर, बाएं साइडबार में, “Data And privacy” पर क्लिक करें।
  • यहां पर More Options तक स्क्रॉल करें।
  • यहां, “Remove Google Account” पर क्लिक करें।
  • अगर आपसे पूछा जाए, तो अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें।
  • अगर आप अपना जीमेल पासवर्ड भूल गए हैं तो इसे रिस्टोर कर सकते हैं।
  • सही पासवर्ड दर्ज करने पर, आप “Delete Your Google Account” पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको उन चीजों की जानकारी दे पाएंगे जिन्हें आप एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
  • अपने जीमेल अकाउंट को हटाना जारी रखने के लिए, पेज को नीचे तक स्क्रॉल करें।
  • दोनों एक्नोलिजीमेंट ऑप्शन्स को इनेबल कर “Delete Account” पर टैप कर दें।
  • आपको Google की ओर से एक मैसेज दिखेगा कि आपका अकाउंट और सारा डाटा हटा दिया गया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें :- Vivo X80 Series चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स

यह भी पढ़ें :  Infinix Smart 6 भारत में 27 अप्रैल को करने वाला है डेब्यू, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें