होम / Fire Boltt Ultron Smart Watch लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

Fire Boltt Ultron Smart Watch लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

Sameer Saini • LAST UPDATED : January 10, 2022, 1:49 pm IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Fire Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Ultron को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट वाच लेटेस्ट फीचर्स से लेस है। जिसके साथ वाच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और SPO2 मॉनिटरिंग भी मिलती हैं। आपको बता दें इस प्रकार के फीचर एक प्रीमियम स्मार्टवॉच में मिलते हैं। आइए जानते है इस वाच के कुछ ख़ास फीचर्स।

Fire Boltt Ultron Features

फीचर्स की बात की जाए तो वाच में 1.2 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिसका रिजॉल्यूशन 390 x 390 पिक्सल है। साथ ही वाच को कंट्रोल करने के लिए दाईं ओर एक नेविगेशन बटन दिया गया है जिससे वॉच पर नेविगेट कर सकता है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में बहुत से वॉचफेस भी मिलते है।

हेल्थ फीचर्स से है लेस

फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में बहुत से हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे : ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन, हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर । इसके अलावा वाच में स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है। साथ ही वाच में 14 स्पोर्ट्स मोड जैसे : रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, स्वीमिंग आदि को भी शामिल किया गया हैं। साथ ही वाच की प्रोटेक्शन के लिए इसमें 3ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है।

कलर ऑप्शन्स

  • ग्रे
  • ब्लैक
  • ब्लू
  • पिंक

बैटरी बैकअप है शानदार

कंपनी का दावा है कि इस वॉच को सिंगल चार्ज पर 5 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा वाच में वेदर अपडेट्स, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, बिल्ट-इन गेम्स, Bluetooth v5.0 जैसे कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही वॉच पर SMS और कॉल को रिसीव किया जा सकता हैं।

Price Of Fire Boltt Ultron

कीमत की बात करें तो Fire Boltt Ultron Smartwatch की शुरूआती कीमत लगभग 3,999 रुपये है। इस वॉच को आप Flipkart से खरीदा सकते है।

Also Read : Vivo Watch 2 iQOO Limited Edition लॉन्च, जिसे देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें

Drone License: ड्रोन लाइसेंसिंग को आसान बनाने पर सरकार की नजर, अब इस्तेमाल करना हो सकता है आसान
Iran-Israel dispute: क्या थम जाएगी ईरान-इजरायल के बीच का युद्ध? जानकारों ने बताई ये बड़ी वजह
Jharkhand High Court Recruitment 2024: झारखंड उच्च न्यायालय में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
Astra 2 Missile मिसाइल का परीक्षण जल्द, हाई स्पीड मारक क्षमता से दुश्मनों पर बनाएगी निशाना
US intelligence On Pakistan: शीर्ष अमेरिकी खुफिया अधिकारी का खुलासा, पाकिस्तान ने आर्थिक दिक्कत के बावजूद अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखा
Swapna Shastra: गलती से सपने में देख लिए हैं तोता और हंस, यहां जानिए खुश रहेंगे या नाखुश
RR vs KKR: सुनील नरेन के शतक पर जोश बटलर की पारी पड़ा भारी, RR ने KKR को 2 विकेट से हराया