होम / IRCTC का यह नया नियम, नहीं करा यह काम तो IRCTC App से नहीं कर पाएंगे बुकिंग

IRCTC का यह नया नियम, नहीं करा यह काम तो IRCTC App से नहीं कर पाएंगे बुकिंग

India News Desk • LAST UPDATED : May 10, 2022, 2:04 pm IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

क्या आप भारतीय रेलवे में यात्रा करते समय ट्रैन की बुकिंग IRCTC (आईआरसीटीसी) के माध्यम से करते है यदि ऐसा है तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण सुचना है। IRCTC के नियमो में कुछ बदलाव किये गए है जिसमे आपको बुकिंग से पहले आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को वेरीफाई करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल को वेरीफाई नहीं करेंगे तो आप ट्रैन की बुकिंग भी नहीं कर पाएंगे। इस लेख में हम आपको बदले इस नियम के बारे में सब कुछ बताने जा रहे है।

आपको बता दे IRCTC में मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन का प्रोसेस बहुत आसान है। इस प्रोसेस को आप घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं। आप आईआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं और एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं। आइये जानते है कैसे करे घर बैठे वेरिफिकेशन कैसे कर है।

– जानिए क्या है IRCTC का यह नया नियम ?

इस नियम के अनुसार अब आपको IRCTC द्वारा बुकिंग के समय अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई करना अनिवार्य होगा। यह नियम उन यात्रियों पर लागू होता है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण कुछ वर्षों से टिकट बुक नहीं किया है। ऐसे यात्रियों को अब अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरीफाई करना होगा।

– जानिए IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए वेरीफाई कैसे करें?

  • सबसे पहले IRCTC पोर्टल या IRCTC मोबाइल ऐप में लॉग इन करें।
  • उसके बाद वेरिफिकेशन विंडो पर जाएं और अपना पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करें।
  • आपको दाईं ओर एक वेरिफिकेशन ऑप्शन और बाईं ओर एक एडिटिंग ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अगर आप रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल आईडी बदलना चाहते हैं, तो एडिटिंग ऑप्शन पर टैप करें, या फिर वेरिफिकेशन टैब पर टैप करें।
  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए उसे दर्ज करें।
  • ईमेल आईडी के वेरिफिकेशन के लिए प्रक्रिया समान है। एक बार जब आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा तो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे इसके बिना नहीं।

– यहाँ जानिए IRCTC पर ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

  • एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, आईआरसीटीसी पोर्टल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं और डैशबोर्ड से बुक टिकट टैब पर टैप करें।
  • ओरिजिन स्टेशन, डेस्टिनेशन स्टेशन, यात्रा की तारीख और ट्रेन की केटेगोरी चुनें।
  • इसके बाद, एक ट्रेन खोजें और उसकी उपलब्धता और टिकट का किराया देखें। ‘अभी बुक करें’ पर क्लिक करें और इसके बाद आपको पैसेंजर रिजर्वेशन पेज पर रीडायरेक्ट कर किया जाएगा।
  • यात्रियों के विवरण जैसे उम्र, लिंग, berth preference और Food preference भरें।
  • अब ‘Make Payment’ ऑप्शन के साथ आगे बढ़ें और किराए का भुगतान करें।
  • एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद, आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वर्चुअल रिजर्वेशन संदेश और आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर बुकिंग कन्फर्मेशन मेल प्राप्त होगा।

ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ iQOO Neo 6 SE लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़े : OnePlus Nord 2T 5G हो सकता है जल्द लॉन्च, लीक्स के ज़रिये सामने आए फ़ोन के खास फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

लेटेस्ट खबरें