होम / Volkswagen Taigun भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत 10.50 लाख रुपए, जानिए विशेषताएं

Volkswagen Taigun भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत 10.50 लाख रुपए, जानिए विशेषताएं

India News Editor • LAST UPDATED : September 23, 2021, 10:12 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Volkswagen Taigun भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 4 वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। वहीं यहीं SUV आपको 5 रंग में दिखेगी और काफी सारे फीचर्स अपनी ओर आकर्षित करेगी। हालां इस एसयूवी की बुकिंग अगस्त में शुरू की जा चुकी है। इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 10.50 लाख रुपए है।

सबसे पहले बात करते हैं इसके इंटीरियर और फीचर्स की। Volkswagen Taigun में इंटीरियर को डुअल टोन रंग में रखा गया है और डैशबोर्ड पर सिल्वर पट्टी देखी जा सकती है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंड्राइड आटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया गया है। इसमें फ़्लैट बॉटम स्टीयरिंग व इसके आसपास कंट्रोल बटन दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में आपको वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर रियर एसी वेंट्स फ्रंट व रियर स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट सेन्ट्रल आर्मरेस्ट क्लाइमेट कंट्रोल इलेक्ट्रिक सनरूफ रेड एम्बिएंट लाइटिंग स्मार्ट टच क्लाइमेट्रोनिक आटो एसी आदि फीचर्स भी मिलेंगे।

वहीं Volkswagen Taigun के एक्सटीरियर की बात करें तो Volkswagen Taigun में सामने कंपनी की ग्रिल, क्रोम के साथ मिलेगी। इसमें चौकोर एलईडी हेडलैंप, एलईडी, डीआरएल लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स तथा चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग दिए गए हैं।

Safety Features of Volkswagen Taigun

सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से यह कार अपको खूब अपनी ओर आकर्षित करेगी। इस कार में इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर डीफ्लेशन वार्निंग पार्क डिस्टेंस कंट्रोल रियर व्यू कैमरा हिल होल्ड कंट्रोल 6 एयरबैग ईबीडी के साथ एबीएस मल्टी कोलिजन ब्रेक आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun

Engine of Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun के इंजन विकल्प की बात करें तो इसे दो इंजन में लाया जाना है। इसका पहला इंजन 1.0 लीटर ळरक टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 113 बीएचपी का पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर टबोर्चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड आटोमेंटिक और 7-स्पीड डीएसजी आटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना भी नहीं चाहते हैं तो इसे सब्सक्रिप्शन-आधारित प्रोग्राम के माध्यम से अपना बना सकते हैं। इसके पहले चरण के तहत यह सब्सक्रिप्शन-आधारित प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में 30 आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

Also Read : Audi की इलेक्ट्रिक कार e-tron GT भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर

Connect With Us: Twitter facebook

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: कहां पड़े कितने मत, जानें 21 राज्यों का वोटिंग प्रतिशत
Arvind Kejriwal: कितना तुच्छ और…, अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में ईडी के ‘आम, चीनी’ आरोप का किया खंडन
Ranveer Singh ने अपने डीपफेक वीडियो पर दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर दी चेतावनी -Indianews
Iran-Israel Conflict: ईरान के साथ इन तीनों देशों पर इजरायल ने किया हमला, सैन्य हवाई अड्डे हाई अलर्ट पर-Indianews
Uttar Pradesh: रील के लिए स्टंट रिकॉर्ड कर रहा था शख्स, हुआ कुछ ऐसा कि जान से धोना पड़ा हाथ
Ankita Lokhande ने Sushant Singh Rajput के परिवार के दर्द को किया बयां, न्याय को लेकर आने वाली कठिनाइयों का किया खुलासा -Indianews
किंग में Suhana संग इस रोल को निभाते नजर आएंगे Shah Rukh Khan, स्क्रिप्ट में किए गए बड़े बदलाव -Indianews