इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
व्हाट्सएप भारत ही नहीं पुरे विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एप्प में से एक है। फ़िलहाल व्हाट्सएप पर 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र्स मौजूद है। यह Facebook-Owned ऐप कई फीचर्स के साथ आता है वहीं इस समय ऐसी खबरे सामने आ रही है कि जल्द ही व्हाट्सएप में हमें लोकेशन स्टिकर देखने को मिलने वाला है कंपनी इस पर टेस्टिंग कर रही है।
इस वर्जन पर स्पॉट हुआ फीचर
लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को हाल ही में वॉट्सऐप बीटा पर स्पॉट किया गया है। आपको बता दें यह फीचर एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट क्र दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp Status पर लोकेशन को भी ऐड कर सकेंगे। यह फीचर WhatsApp Beta के 2.22.10.7 वर्जन पर देखा गया है।
जानिए कैसे काम करता है WhatsApp Status फीचर्स
- सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में WhatsApp ओपन करें।
- इसके बाद यूजर्स को अपनी होम स्क्रीन से राइट स्वाई करके स्टेटस में आना होगा, आईफोन यूजर्स को कैमरा आईकन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फोटो क्लिक करने या गैलरी से सेलेक्ट करें।
- इसके बाद एडिटिंग विंडो को ओपन करें और इमोजी आइकन पर क्लिक करें, जो स्क्रीन के टॉप पर नजर आ रहा होगा ।
- स्टिकर कंटेंट्स में से लोकेशन स्टिकर पर क्लिक करके ओपन करें।
- इसमें आप अपनी करेंट लोकेशन या फिर सर्च करके लोकेशन चुन सकते हैं।
- अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस के साथ लोकेशन दिखने लगेगी ।
ये भी पढ़े : Micromax IN 2c की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, जानिए क्या है फ़ोन की खासियत