होम / बहू मयंती लैंगर की वजह से मुश्किल में रोजर बिन्नी, BCCI चीफ को Conflict Of Interest का नोटिस

बहू मयंती लैंगर की वजह से मुश्किल में रोजर बिन्नी, BCCI चीफ को Conflict Of Interest का नोटिस

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 30, 2022, 4:11 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बहू मयंती लैंगर की वजह से उन्हें हितों के टकराव का नोटिस भेजा गया है।बीसीसीआई के ही अधिकारी विनीत सरन ने लिखित शिकायत के बाद बोर्ड के अध्यक्ष को हितों के टकराव का नोटिस भेजा है। उनसे हलफनामा दायर कर जवाब मांगा गया है। यह मामला मयंती के स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े होने का है। बिन्नी की बहू इस चैनल के साथ बतौर स्पोर्ट्स प्रेंजेंटर काम करती हैं और भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्रों के लिए स्टार नेटवर्क के पास मीडिया प्रसारण अधिकार है।

आचरण अधिकारी ने नोटिस जारी कर लिखित में मांगा जवाब

बीसीसीआई के आचरण अधिकारी ने नोटिस जारी कर लिखित में 20 दिसंबर तक जवाब मांगा है। विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी इसी साल अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह पर उन्होंने यह पद संभाला है। उन्हें जारी नोटिस में कहा गया है कि बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई है। यह दोनों नियम हितों के टकराव को लेकर है।

BCCI का हितों का टकराव नियम

आपको बता दें कि लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के तहत बोर्ड के कामकाज में ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए कई सुधार किए गए थे। इसके तहत हितों के टकराव नियम का भी प्रावधान किया गया है। इस नियम के तहत एक पद पर रहते हुए व्यक्ति के परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार किसी और लाभ के पद पर नहीं रह सकते हैं। बता दें कि विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी की बहू मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स चैनल की जानी-मानी प्रेजेंटर हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.