होम / सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, भारत-पाकिस्तान एक बार फिर हो सकते हैं आमने-सामन

सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, भारत-पाकिस्तान एक बार फिर हो सकते हैं आमने-सामन

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : November 6, 2022, 12:38 pm IST

नीदरलैंड ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर रविवार (छह नवंबर) को किया। उसने मजबूत दक्षिण अफ्रीका को एडिलेड में हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी थी। उसके चार मैच में पांच अंक थे। वह अगर यह मैच जीत लेता तो अंतिम-4 में पहुंच जाती । नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

 

वह ग्रुप-2 से अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टीम इंडिया के चार मैच में छह अंक हैं। अब भारत अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ हार भी जाता है तो भी वह सेमीफाइनल में खेलेगा। हारने की स्थिति में वह ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहेगा। अगर मैच जीत लेता है तो शीर्ष पर रहेगा। दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड ने सुपर-12 में उसके अंतिम मैच में 13 रन से हरा दिया। अफ्रीकी टीम एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में चोकर्स साबित हुई। वह ग्रुप में लगातार अच्छा खेल रही थी, लेकिन अंतिम मैच में बड़े टूर्नामेंट का दबाव नहीं झेल पाई।

पाकिस्तान पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान की टीम की उम्मीदें जाग गई हैं। वह अब सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इसके लिए उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम सुपर-12 मैच में जीत हासिल करनी होगी। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच हो सकता है।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड कि हो सकती है भिड़त

अगर ग्रुप-बी से भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती हैं तो भारत का मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच न्यूजीलैंड के साथ हो सकता है। दोनों टीमें अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में एक बार फिर हो सकती हैं।

पहले ग्रुप से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे

पहले ग्रुप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने पांच में से तीन मैच जीते और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस टीम के पास सात अंक थे और रन रेट +2.113 का था। न्यूजीलैंड सुपर-12 राउंड में अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं, इंग्लैंड ने भी पांच में से तीन मैच जीते और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इंग्लैंड के पास भी सात अंक थे और इस टीम का रन रेट +0.473 का है। ऑस्ट्रेलिया के पास भी सात अंक थे, लेकिन इस टीम का रन रेट -0.173 का था और मेजबान टीम सेमीफाइन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.