Team India For T20 World Cup 2022:
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सोमवार को BCCI ने ट्वीट कर खिलाडियों के नााम की घोषणा की। एशिया कप वाली टीम से तुलाना करे तो टीम में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। खास बात ये है किटीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हो गई है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम में चुना गया है।
फैंस से लेकर खिलाड़ीयों तक सबको एशिया कप 2022 में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की कमी काफी खली थी, ऐसे में टीम में इस बार एक साथ दो बुमराह खेलते दिखाई देंगे, क्योंकि टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जो बुमराह जैसी ही घातक गेंदबाजी करता है और आखिरी के ओवरों में उनके जैसी ही सटीक यॉर्कर बॉल फेंकता है।
बता दें बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह हाल ही में अपनी बैक इंजरी से ठीक हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ-साथ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी शामिल किया गया है, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने छोटे से करियर में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। बड़ी बात ये है कि वह अब बुमराह के साथ खेलते दिखाई देंगे।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरी के ओवरों में सटीक यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए जाने जाते हैं। वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की भी ये ही सबसे बड़ी खासियत है। आईपीएल 2022 में तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बुमराह से ज्यादा यॉर्कर बॉल फेंकी थी, ऐसे में जब ये दोनों खिलाड़ी एक साथ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलेंगे को बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होंगे। ये दोनों ही गेंदबाज आखिरी के ओवर्स में काफी कंजूस रहते हैं। अर्शदीप ने तो एशिया कप 2022 में भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाया था।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है। अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह बनाई थी और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन गए हैं। 23 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 7.39 की इकॉनमी से रन देते हुए 14 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं।
बाता दें एशिया कप के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से 5 विकेटों से मिली हार के बाद भारतीय टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खूब ट्रोल हुए थे। दरअसल मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह से एक आसान सा कैच छूट गया था, जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इतना ही नहीं कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल्स से भी अर्शदीप को लेकर बयानबाजी हुई। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अर्शदीप को खालिस्तानी कहा गया।
रोहित शर्मा, केएल राहुल ,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत,दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन,युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल,अर्शदीप सिंह।
मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 के लिए Team India की हुई घोषणा, इन दिग्गज खिलाडीयों को मिली जगह
India News (इंडिया न्यूज), Assembly session: बिहार विधानसभा के सत्र के पहले दिन जदयू नेता…
‘मेरे घर में मेरी पत्नी और...’, Abhishek Bachchan ने आराध्या के लिए Aishwarya Rai को…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri Yatra: मध्य प्रदेश में चल रही बाबा बागेश्वर की…
Doctor Accused of Rape: नॉर्वे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu Statement: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा…
Hot Water Tank: देश में सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। सुबह-शाम ठंड पड़…